Dhanbad: झारखंड पुलिस एसोसिएशन {धनबाद इकाई} का रविवार, 27 मार्च को चुनाव होगा. कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. मतदान सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. 3 घंटे के बाद परिणाम भी आ जाएगा. मतदान में लगभग आठ सौ पुलिसकर्मी हिस्सा लेंगे.
दो गुट आमने-सामने : चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है. चुनाव ऑफिसर क्लब, एसएसपी ऑफिस के पीछे होगी. चुनाव को लेकर शनिवार, 26 मार्च को गहमागहमी रही. सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में लगे रहे. मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है. बता दें कि एसोसिएशन चुनाव में दो गुट आमने-सामने हैं. अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं .
सिंह और मुर्मू में मुकाबला : एक गुट से अध्यक्ष पद के लिए संजय कुमार सिंह और दूसरे गुट से देवीदास मुर्मू हैं. दोनों गुट से 5 – 5 प्रत्याशी मैदान में हैं. दो निर्दलीय प्रत्याशी भी हैं. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना है. इसमें एसआई, एएसआई, इंस्पेक्टर, सार्जेंट, मेजर रैंक के पदाधिकारी चुनाव में हिस्सा लेंगे. चुनाव बैलेट पेपर से होंगा. रविवार रात 9 से 10 बजे तक गिनती पूरी कर ली जाएगी.
यह भी पढ़ें : मोदी और महंगाई अब बर्दास्त नहीं- कुमार गौरव
[wpse_comments_template]