Nirsa/Baliapur : धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा के घोषित प्रत्याशी ढुल्लू महतो सोमवार को निरसा पहुंचे. उन्होंने निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता से पंडरा स्थित भाजपा कार्यालय में मुलाकात की. कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. ढुल्लू महतो ने कहा कि इंडिया गठबंधन दरअसल, पाकिस्तानी गठजोड़ है. देश में अभी पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी चल रही है. इस बार लोकसभा चुनाव में 400 पार उनका नारा साकार होगा. ढुल्लू महतो ने लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओ के साथ विचार-विमर्श भी किया. इस दौरान भाजपा के धनबाद जिला ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर भी मौजूद थे. ढुल्लू महतो ने इंडिया गठबंधन पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने 70 वर्षों तक देश को लूटा है. जनता सबकुछ जान चुकी है, इसीलिए लोकसभा के पिछले दो चुनावों में नरेंद्र मोदी के हाथों में देश की बागडोर सौंपी. प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व को देखते हुए जनता ने इस बार भी भाजपा के पक्ष में अपना मन बना लिया है. जनता का मूड देख इंडिया गठबंधन के लोग घबराकर उल-जलूल बयानबाजी कर रहे हैं. धनबाद के मतदाता इस बार भी भाजपा का साथ देंगे.
उधर, बलियापुर के डांगापाड़ा में आयोजित भाजपा के विधानसभा प्रवास कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने भी भाग लिया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने जो जेम्मेदारी दी है उसका निर्वहन कर रहा हूं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया. मौके पर पार्टी के धनबाद लोकसभा प्रभारी सुरेश साव, अमरनाथ झा, नंदलाल अग्रवाल, धर्मजीत सिंह, अमर मिश्रा, नंदू अग्रवाल, राजेश चौधरी, मोहन कुंभकार, निताई रजवार, कुमार महतो, धर्मेन्द्र महथा आदि मौजूद थे.
[wpse_comments_template]