Topchanchi : तोपचांची प्रखंड की नेरो पंचायत में सोमवार को आयोजित करम महोत्सव में 35 टीमों ने भाग लिया. इस अवसर पर महिलाओं और लड़कियों ने जावा गीत और नृत्य प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया. प्रतिभागियों के जावा गीत और नृत्य ने लोगों को मुग्ध कर दिया और समा बांध दिया. युवतियों की प्रस्तुति पर लोगों ने खूब तालियां बजाईं और उनकी सराहना की. मौके पर बिनोद बिहारी महतो टीचर्स ट्रेनिंग कालेज के निदेशक परितोष महतो, तोपचांची प्रखंड प्रमुख आनंद महतो, हुबलाल महतो, राहुल कुमार, मुकेश कुमार, बहादुर राय, माथुर प्रसाद, दिलीप कुमार, नारायण महतो, भीमलाल महतो आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : सरकार आपके द्वार शिविरों में आए 15350 आवेदन, 1295 का हुआ निष्पादन