Baghmara: बाघमारा (Baghmara) बाघमारा पुलिस अनुमंडल के रामकनाली ओपी अंतगर्त बीसीसीएल एरिया चार के अंबे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के ओपन कास्ट प्रोजेक्ट बुट्टु बाबू बस्ती के पास अवैध कोयला उत्खनन में गुरुवार 26 मई को चाल धंसने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है. मृत मजदूर का नाम मनोज कुमार बताया जा रहा है,जो सलानपुर बस्ती का निवासी था. घटना के बाद परिजन शव को लेकर भाग गए. घायल मजदूरों का इलाज किसी अस्पताल में अवैध कोयला करोबारी करा रहे हैं.

घटना की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि घटनास्थल पर कई ऐसे साक्ष्य मिले. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस स्थान पर घटना हुई है, वहां से रामकनाली ओपी की दूरी महज 2 किलोमीटर तथा बाघमारा एसडीपीओ कार्यालय की दूरी मात्र 3 से 4 किलोमीटर है. बावजूद अवैध खनन दिन के उजाले में हो रहा था. मलबे के अंदर कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मची हुई है.
[wpse_comments_template]