Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) जिले के सबसे बड़े अस्पताल एसएनएमएमसीएच में दो युवकों के शव चूहों ने कुतर डाले. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर शवों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. शव की हालत देख परिजन बदहवास हो गए और जमकर हंगामा किया. अस्पताल कर्मियों का कहना है कि शव को चूहों ने काटा है. परिजन सवाल कर रहे हैं कि 2 शव को एक निश्चित स्थान पर कैसे कुतरा जा सकता है. इस सवाल को लेकर मृतक के परिजन अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगा रहे हैं.
शव डीप-फ्रीजर में रखा जाता तो ऐसा नहीं होता
जानकारी के मुताबिक विगत दिन सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल साहिल अली की मौत हो गयी थी. दूसरे युवक को गंभीर हालत में एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया था. पीड़िता मोहम्मद मुफुल अहमद ने बताया कि शव को डीप-फ्रीजर में रखा जाता तो ऐसी हालत नहीं होती. नाराज परिजनों ने प्रदर्शन करते हुए उचित जांच की मांग की है.
सारे आरोप निराधार : अधीक्षक
इधर एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक अरुण कुमार बर्णवाल का कहना है कि आरोप निराधार हैं. स्टाफ की लापरवाही के कारण शायद चूहों ने शवों को क्षति पहुंचाई है. उसके साथ छेड़छाड़ नहीं की गई है. इस अस्पताल में किडनी निकलने या ट्रांसप्लांट करना संभव नहीं है.

