Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) जिले से सबसे बड़े अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) से लापता बीसीसीएल कर्मी के परिजनों ने 22 मई को सरायढेला थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. मरीज के परिजन 20 मई शुक्रवार को सरायढेला थाना पहुंचे थे. परंतु उस समय उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई.
ज्ञातव्य है कि मरीज लखीराम माझी अमलाबाद थाना क्षेत्र के गुदड़ीबीटा का रहने वाला है. वह बीसीसीएल कर्मी भी है. उसे बाघमारा में चुनाव ड्यूटी पर लगाया गया था. ड्यूटी के दौरान अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई. 18 मई को उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परंतु 19 मई को बीसीसीएल कर्मी अचानक लापता हो गया.
लापता बीसीसीएलकर्मी की पत्नी सरस्वती मझिआइन ने बताया कि उसके पति को चुनाव ड्यूटी मिली थी. ड्यूटी करते तबीयत अचानक बिगड़ गई. उसे फोन कर सूचना दी गई. कहा गया कि लखीराम माझी की तबीयत बिगड़ गई है. उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. अस्पताल पहुंचकर देखा तो उनका इलाज चल रहा था. परंतु 20 मई को परिजन मिलने गए तो वह अपने बेड पर नहीं था.
यह भी पढ़ें: धनबाद: जिला खनन पदाधिकारी ने जोरापोखर में जब्त किये बालू लदे दो हाइवा