Dhanbad : विगत 3 वर्षों से तालाब बंदोबस्ती का रेंट जमा नहीं करने वाली दो समितियों पर मत्स्य विभाग ने सर्टिफिकेट केस किया है. बलियापुर और गोविंदपुर की समिति पर मत्स्य विभाग का 6 लाख 25 हज़ार रुपये बकाया है. जिला मत्स्य पदाधिकारी मुजाहिद अंसारी ने बताया कि दोनों समितियां विगत 3 वर्षों ( 2020- 2021, 20201-2022 तथा 2022-2023) से तालाब बंदोबस्ती का रेंट जमा नहीं कर रही हैं. समितियों की इस लापरवाही पर मत्स्य विभाग को सर्टिफिकेट केस करने के लिए विवश होना पड़ा है.
उन्होंने बताया कि बलियापुर समिति का विगत 3 वर्षों से 3 लाख 45 हज़ार तथा गोविंदपुर समिति पर 2 लाख 80 हज़ार रुपये का बकाया है. विभाग की ओर से उन्हें कई बार नोटिस दिया गया. बावजूद दोनों समितियों ने राशि जमा नहीं की. उन्होंने कहा कि रेंट जमा न करने वाली कई और भी समितियां हैं, जिन्हें नोटिस भेजा जा रहा है. समय पर अगर वे रेंट जमा नहीं करेंगी तो उन पर भी केस किया जाएगा.
Leave a Reply