Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) पूर्वी भारत के सबसे बड़े सोशियो-कल्चरल फेस्ट सृजन-2023 का आयोजन आईआईटी-आईएसएम के परिसर में 3 से 5 फरवरी तक होगा. इस टेक्नोफेस्ट से शहरवासियों को अवगत कराने के लिए 25 जनवरी को आईआईटी-आइएसएम के टेक्नोक्रेट्स का डांस ग्रुप “वी द क्रू” (डब्ल्यूटीसी) सरायढेला स्थित ओजोन गैलेरिया मॉल (पूर्व में बिग बाजार) में फ़्लैश मॉब कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत मॉल परिसर में क्रू के सदस्यों ने डांस शो परफॉर्म किया.


संस्थान के छात्र तनिष्क गुप्ता ने बताया कि कोरोना काल के कारण वर्ष 2021 और 2022 में सृजन का आयोजन नहीं हो सका था. इस बार पूरे जोशो-खरोश के साथ किया जा रहा है. इसलिए फ्लैशमॉब के माध्यम से सृजन 2023 को प्रमोट किया जा रहा है. सृजन में पूरे पूर्वी भारत के विभिन्न तकनीकी संस्थानों के लगभग 2000 प्रतिभागी 30 इवेंट्स में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे.

