Ranchi : झारखंड पार्टी ने संतोष महतो को रामगढ़ उपचुनाव के लिए मैदान में उतारा है. यह घोषणा बुधवार को पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद की गयी. बैठक के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी केंद्रीय महासचिव अशोक कुमार ने कहा कि 27 फरवरी को रामगढ़ में विधानसभा उपचुनाव होना है. यह उपचुनाव जेएमएम, कांग्रेस, बीजेपी और आजसू जैसे राजनीतिक दलों के लिए एक लिटमस टेस्ट जैसा है. एक तरफ जहां कांग्रेस अपनी सीट बचाए रखना चाहेगी. वहीं दूसरी तरफ आजसू फिर से यहां कब्जा करना चाहेगा. इसके अलावा यह देखना भी दिलचस्प होगा कि हेमंत सोरेन के लोकलुभावन फैसलों ने जनता को कितना प्रभावित किया है. ऐसे में हमारी पार्टी ने संतोष महतो को अपना प्रत्याशी बनाकर इस चुनाव को और दिलचस्प बना दिया है. उन्होंने आजसू और यूपीए गठबंधन पर जमकर हमला बोला है. कहा कि आज की दोनों पार्टियां सिर्फ पति-पत्नी की पार्टी बनकर रह गई है. कभी पति को आगे रखकर पत्नी को चुनाव लड़ाया जाता है, तो कभी पति चुनाव लड़ता है. दोनों पार्टियां सिर्फ अपने परिवार का विकास करना चाहती है, इसलिए हमलोगों ने रामगढ़ उपचुनाव में एक पढ़े-लिखे उम्मीदवार को प्रत्याशी बनाया है. हमें उम्मीद है जनता का प्यार हमारे उम्मीदवार को मिलेगा.

पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि वर्तमान सरकार के साढ़े तीन वर्ष के कार्यकाल में सिर्फ लूट-खसोट मची है.रामगढ़ के चुनाव में ये पार्टियां पिछले कई वर्षों से जनता को सिर्फ अपना वोट बैंक समझती आई है. क्षेत्र के विकास से कोई सरोकार नहीं है. इस मौके पर वरीय उपाध्यक्ष मो. रिजवान, कार्यकारी अध्यक्ष -किरण आइंद, केंद्रीय महासचिव उमेश पांडेय, अंशू लकड़ा, आनंद पॉल तिर्की, जाहना परवीन आदि उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : बिहारः रेड डालने गई पुलिस की फजीहत, चोरी के आरोप में महिलाओं ने खुलवाये कपड़े

