Mahuda : महुदा के बागड़ा स्थित दामोदर नदी घाट पर शुक्रवार की शाम नदी में बह गए चरकीटांड़ निवासी वनरक्षी नारायण महतो का शव करीब 24 घंटे बाद शनिवार की शाम नदी में तैरता मिला. ग्रामीणों ने नदी किनारे तैरता शव देख बाहर निकाला. ज्ञात हो कि खोताखोरों की टीम जाल लेकर नदी में काफी खोजबीन की. दोपहर बाद महुदा थाना प्रभारी धीरज कुमार एनडीआरएफ की टीम लेकर नदी तट पर पहुंचे. शाम चार बजे तक एनडीआरएफ की टीम ने भी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला था. काफी देर बाद शाम शव तैरता शव बरामद किया गया. नदी तट पर मौजूद परिजन शव देखते ही दहाड़ माकर रो पड़े. ज्ञात हो कि वनरक्षी नारायण महतो शुक्रवार की शाम गांव के किसी व्यक्ति के अंतिम संस्कार में भाग लेने दामोदार घाट पर गए थे. अचानक पैर फिसलने से वह नदी में गिरकर तेज धारा में बह गए थे.
रिटायर बीसीसीएल कर्मी की तालाब में डूबने से मौत
Madhuban : खरखरी ओपी क्षेत्र के मधुबन बस्ती निवासी बीसीसीएल के रिटायर कर्मी डेगलाल महतो (61 वर्ष) का शव शनिवार को बूढ़ीबांध तलाब में तैरता मिला. बताया गया कि डेगलाल महतो शुक्रवार रात खाना खाकर घर से टहलने निकला था. देर रात तक जब घर नहीं लौटा, तो परिजनों को चिंता हुई. अगल-बगल व रिश्तेदारों के यहा खोज की गई, लेकिन कहीं पता नहीं चला. शनिवार की दोपहर 2 बजे कुछ महिलाएं कपड़ा धोने तालाब गईं. तालाब में तैरता शव देख उनके होश उड़ गए. शोर मचाने पर वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. शव को पानी से बाहर निकाला गया, इसके बाद परिजनों को इसकी सूचना दी गई. लोगों का कहना है कि शौच के तालाब में पैर फिसलने से डेगलाल तालाब में गिर गया होगा और गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था..
पीएमओ से आए विशेषज्ञ ने लिया मुनिडीह खदान का जायजा
Kendua : पीएमओ में विदेशी मामलों के जानकार और अर्थशास्त्री डॉ सुव्रोकमल दत्ता ने शनिवार को एशिया की सबसे गहरी बीसीसीएल की मुनिडीह खदान का जायजा लिया. उन्होंने खदान में खनन गतिविधियों की जानकारी ली. दत्ता ने कहा कि देश के विकास में कोल इंडिया व मजदूरों की भूमिका अतुलनीय है. कम सुविधा के बाद भी जिस प्रकार मजदूर काम कर रहे हैं, यदि देश में दूसरी जगहों विशेष कर नजी खदानों में काम करनेवाले इनके सिस्टम को अपना लें तो विकास की गति और तेज होगी. उन्होंने कहा कि मजदूरों की मेहनत का दूरगामी प्रभाव देखने को मिलेगा. देश को आत्मनिर्भर व विकसित बनाने के लिए मजदूर, किसान, सेना व बुद्धजीवियों का योगदान जरूरी है. इससे पूर्व डॉ सुव्रोकमल दत्ता का मुनिडीह कोलियरी के पीओ सुनील कुमार पांजा, सीताराम राउत, सन्नी राव ने स्वागत किया व उन्हें भूमिगत खदान की गतिविधियों से अवगत कराया. डॉ दत्ता ने सिम्फ़र व आईआईटी-आईएसएम का भी दौरा किया.
जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष ने तोपचांची झील का किया निरीक्षण
Topchanchi : धनबाद जिला 20 सूत्री के उपाध्यक्ष सह कांग्रेस नेता ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने शनिवार को तोपाचांची झील का निरीक्षण किया. गंदा पानी की सप्लाई की शिकायत पर वह मदन महतो, शमशेर आलम व राजू प्रमाणिक के साथ झील पहुंचे थे. ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि कतरास, सिजुआ, छाताबाद, तेतुलमारी, पांडेडीह व आसपास के इलाकों में तोपचांची झील से जलापूर्ति होती है. लेकिन यह पानी न तो पीने लायक है, न ही स्नान के लायक. बारिश के पानी में मिली मिट्टी वाले पानी को बिना फिल्टर किए सीधे सप्लाई कर दिया जा रहा है. जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दूषित पानी पीकर लोग बीमार हो रहे हैं. उन्होंने झामाडा व जलापूर्ति विभाग से पानी फिल्टर करने के बाद ही सप्लाई करने को कहा. मौके पर शकील अहमद, योगेश ठाकुर, प्रदीप पाण्डेय, इम्तियाज अली, प्रखंड प्रमुख आनंद कुमार, शब्बीर आलम उर्फ पप्पू, ओम प्रकाश मंडल आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : भाकपा माले और मासस के विलय पर लगी मोहर, 9 सितंबर को एकता रैली में होगी घोषणा