Katras : कतरास थाना पुलिस ने तिलाटांड़ निवासी सचिंद्र प्रसाद सिंह के पंप हाउस से समरसेबल मोटर सहित अन्य सामान की चोरी मामले का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए घटना में शामिल तीन अरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी गए सामान भी बरामद कर लिए हैं. यह जानकारी सोमवार को कतरास थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में एसडीपीओ अनूप ज्योति मिंज ने दी. उन्होने बताया कि पुलिस की टीम ने आरोपी विनय कुमार प्रसाद, अरुण प्रसाद विश्वकर्मा (तिलाटांड़ कॉलोनी निवासी) और टंडा बस्ती में रहने वाले प्रताप मिश्रा को गिरफ्तार किया है.छापामारी में आरोपियों के पास से चोरी गया सीआरआई कंपनी का समरसेबल पंप, 11 पीस पीवीसी पाइप, पंप पैनल बोर्ड, 120 मीटर तार, प्लास्टिक रस्सी सहित अन्य सामग्री बरामद की गई. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर की गई है. छापेमारी में एसआई शंकर उरांव, मनोज कुमार, बुधवा उरांव, एएसआई इम्तियाज अंसारी, आरक्षी अनिल कुमार, महिला आरक्षी बबीता देवी सहित अन्य जवान शामिल थे. प्रेसवार्ता में कतरास थाना प्रभारी असित कुमार सिंह भी मौजूद थे.
[wpse_comments_template]