Search

IPL 2024 : RR ने MI को हराया, चहल और बोल्ट की जोड़ी ने बरपाया कहर

Sports Desk : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में सोमवार को मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मुकाबला हुआ. टॉस जीतकर राजस्थान ने मुंबई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. राजस्थान के गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित कर दिया. ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुये मुंबई को 125 रन के स्कोर पर रोक दिया. बोल्ट ने 3 और चहल ने तीन बल्लेबाजों को आउट किया. वहीं नांद्रे बर्गर ने 2 और आवेश खान ने 1 विकेट लिया. रियान पराग की 39 बॉल में 54 रनों की नाबाद पारी के दम पर राजस्थान ने मुंबई को 27 बॉल पहले ही 6 विकेट से हरा दिया. रियान पराग ने पहले अपनी टीम को संभाला. फिर बाद में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिला दी. रियान पराग के साथ 8 रन बनाकर शुभम दुबे भी नाबाद लौटे. मुंबई की तरफ से एक मात्र सफल गेंदबाज आकाश मधवाल रहे. मधवाल ने तीन बल्लेबाजों को आउट किया. मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने 20 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे, इसमें तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 3 और नांद्रे बर्गर ने 1 विकेट लिया. हालांकि इसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने 34 और तिलक वर्मा ने 32 रन बनाकर पारी को संभाला. मगर दोनों के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका. हालांकि आखिर में टिम डेविड ने 17 रन बनाकर मुंबई को 9 विकेट पर 125 रनों तक पहुंचाया.

126 रनों के टारगेट को राजस्थान ने 27 बॉल पहले ही हासिल किया

126 रनों के टारगेट को राजस्थान ने 27 बॉल पहले ही हासिल कर लिया. 15.3 ओवर में राजस्थान ने 4 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाकर मैच जीत लिया. राजस्थान की तरफ से यशस्वी जयसवाल ने 10, जोस बटलर ने 13, संजू सैमसन ने 12, रियान पराग ने 54 , आर अश्विन ने 16, और शुभम दुबे ने नाबाद 8 रन बनाये. राजस्थान की जीत में चहल, बोल्ट के बाद रियान पराग और आर अश्विन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अश्विन ने पराग के साथ पारी को संभाले रखा और लक्ष्य के करीब पहुंचाया. हालांकि 16 के स्कोर पर बड़ा शॉर्ट खेलने के चक्कर में अश्विन आकाश मधवाल के शिकार बने. इसे भी पढ़ें : बिहारः">https://lagatar.in/bihar-lathi-charge-on-guest-teachers-who-were-going-to-surround-cm-residence-in-patna/">बिहारः

पटना में सीएम आवास घेरने जा रहे अतिथि शिक्षकों पर लाठीचार्ज
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp