Search

पुलिस और पब्लिक के बीच दूरी होगी कम, फरवरी महीने से झारखंड पुलिस करेगी जनसंवाद

Ranchi : पुलिस और पब्लिक के बीच लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

बढ़ रही दूरी को प्रदेश के पुलिस मुखिया एमवी राव ने गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है. प्रदेशभर में पुलिस और पब्लिक के रिश्तों में मधुरता लाने के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. उसी कड़ी में डीजीपी एमवी राव के निर्देश पर झारखंड पुलिस पूरे राज्य में आम लोगों से जन संवाद करेगी. यह अभियान फरवरी से महीने से शुरू हो जाएगी. इसे भी पढ़ें -पेट्रोल">https://lagatar.in/petrol-prices-are-constantly-increasing-excise-duty-is-also-increasing/19073/">पेट्रोल

की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी, Excise Duty में भी हो रही वृद्धि

पुलिस और पब्लिक की दूरी होगी कम: डीजीपी

डीजीपी एमवी राव ने कहा पुलिस और पब्लिक की दूरी होगी  करने के लिए यह अभियान फरवरी महीने से शुरू होगी. इस फायदा यह होगा कि आम लोग पुलिस से फ्रेंडली होंगे और पुलिस के पास आम लोगों को आने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी. डीजीपी ने कहा हर एक पुलिसकर्मी कम से कम 50 लोगों से जुड़ेगे और उनसे संवाद करेंगे. आने वाले समय में इसका बेहतर परिणाम देखने को मिलेगा. इसे भी पढ़ें -बेरमो">https://lagatar.in/bermo-commercial-and-freight-car-owners-are-worried-about-lockdown-period-road-tax/19056/">बेरमो

: कॉमर्शिलय और मालवाहक गाड़ी मालिक लॉकडाउन अवधि के रोड टैक्स से है परेशान

ट्विटर के माध्यम से झारखंड पुलिस कर रही जन समस्याओं का समाधान

झारखंड पुलिस ट्विटर के माध्यम हर दिन 29 जन समस्याओं का समाधान कर रही है. बीते 13 अप्रैल 2020 से लेकर 22 दिसंबर 2020 तक झारखंड पुलिस मुख्यालय में ट्विटर के माध्यम से 7907 मामले आये हैं. जिसमें झारखंड पुलिस ने 7385 मामलों का समाधान किया है. गौरतलब है कि ट्विटर से आने वाली शिकायत पर पुलिस मुख्यालय की ओर से संज्ञान लेकर संबंधित जिले के एसपी को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया जा रहा है. गौरतलब है कि राज्य के डीजीपी एमवी राव ने कई समस्याओं का ट्विटर पर ही आदेश देकर समाधान कर दिया है. इसे भी पढ़ें -तांडव">https://lagatar.in/the-entire-team-including-the-director-of-tandav-apologized-but-people-still-resentment/19060/">तांडव

के डायरेक्टर समेत पूरी टीम ने मांगी माफी, लेकिन लोगों में अब भी है नाराजगी

समस्याओं को ऑनलाइन दर्ज कर कार्रवाई करें

बता दें कि डीजीपी पद का प्रभार संभालते ही एमवी राव ने सभी जिलों के एसपी, सभी रेंज के डीआइजी, सीआइडी और एडीजी को आदेश दिया था. आदेश में डीजीपी ने कहा था कि ट्विटर,फेसबुक और अन्य सोशल साइट्स पर अपनी प्रोफाइल बनायें. इस प्रोफाइल को सक्रिय करते हुए आमलोगों की समस्याओं को ऑनलाइन दर्ज कर कार्रवाई करें. इसे भी पढ़ें -गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-truck-crushes-people-sleeping-on-footpath-13-out-of-18-deaths/19046/">गुजरात

: फुटपाथ में सो रहे लोगों को ट्रक ने कुचला, 18 में से 13 की मौत

पुलिस ट्विटर पर सक्रिय हो गयी है

डीजीपी के आदेश के बाद राज्य के सभी जिलों की पुलिस ट्विटर पर सक्रिय हो गयी है. ट्विटर के माध्यम से 24 घंटे न सिर्फ समस्याओं का समाधान हो रहा है, बल्कि बगैर थाना गये ही आम लोगों की समस्याओं भी सुनी जा रही है. इसे भी पढ़ें -फिल्म">https://lagatar.in/kangna-seen-in-action-in-the-poster-of-film-dhakad-the-film-will-be-released-on-1-october/19041/">फिल्म

‘Dhakad’ के पोस्टर में एक्शन अवतार में दिखी Kangna, फिल्म 1 अक्टूबर को होगी रिलीज

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp