Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया प्रखंड के बोमरो टोला इचाकुटी में बुधवार सुबह एक महिला को सोते समय सांप ने काट लिया. ग्रामीणों ने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए पंहुचाया. प्राथमिक उपचार के बाद महिला को एमजीएम रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक हिसी बांडरा जमीन पर सोयी थी. इसी दौरान एक जहरीला चित्ती सांप उसके बिस्तर में घुस गया और पैर में डंस लिया. इसकी जानकारी मिलने पर गुरु लाको बोदरा जंयती कमेटी के लखन जोंको ने अन्य सदस्यों के साथ मिलकर एंबुलेंस बुलाया और महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंहुचाया. फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : सिख ने लगाया पगड़ी खोलने का आरोप, जुगसलाई थाना में हंगामा
Leave a Reply