दुमका : कोरोना की तीसरी लहर को बढ़ते देख जिले में कोषांग का गठन किया गया है. डीसी रविशंकर शुक्ला ने 7 जनवरी को सभी कोषांग के प्रतिनियुक्त अधिकारियों को समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया. डीसी ने अधिकारियों को होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीजों की पूरी जानकारी प्राप्त कर किट और जरूरी दवाइयां पहुंचाने का निर्देश दिया. प्रखंड स्तर पर भी होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को किट और दवाइयां उपलब्ध रखने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की पूरी जानकारी swaraksha.nic.in पर अपडेट करने का निर्देश दिया. इसे इंसिडेंट कमांडर सत्यापित करेंगे.
संक्रमित मरीजों को काउंसलिंग करने का निर्देश
डीसी ने अधिकारियों को प्रतिदिन टेलिफोन तथा वीडियो कॉलिंग कर संक्रमित मरीजों की काउंसलिंग करने, सुझाव देने तथा स्वास्थ्य समस्या अपडेट करने का निर्देश दिया. नए कोरोना संक्रमित मरीज की जानकारी मिलने पर एंबुलेंस भेजकर उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराने की हिदायत दी.
डीसी ने वैक्सिनेशन तथा सैंपल कलेक्शन पर विशेष ध्यान देने, टेस्टिंग किट, ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर उपलब्ध रखने, अन्य जिलों तथा राज्यों से आ रहे लोगों का सैंपल कलेक्ट करने, रात में बसों से दुमका आने वाले लोगों की सैंपल कलेक्ट करने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए अन्य हिदायतें जैसे- वैक्सिनेशन को प्राथमिकता, सूचनाओं को एकत्रित कर कोषांग को देने, कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई, अधिकारियों का अलग-अलग टीम बनाने, भीड़-भाड़ वाले स्थानों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए.
निम्न कोषांगों का गठन किया गया है- होम आइसोलेशन, वीडियो, टेली कंसल्टेंसी, डाटा मैनेजमेंट, सैंपल कलेक्शन, कांटेक्ट ट्रेसिंग, हॉस्पिटलाइजेशन एंड पेशेंट शिफ्टिंग, लॉजिस्टिक, कंटेनमेंट जोन, वैक्सिनेशन, कंट्रोल रूम एवं कॉल सेंटर, अवेयरनेस एवं आईइसी, लॉकडाउन अनुपालन एवं विधि व्यवस्था, क्वारंटाइन सेंटर.
यह भी पढ़ें : दुमका : जिले में कोरोना जांच अभियान तेज
Leave a Reply