में कोरोना वैक्सीन को लेकर लोग काफी उदासीन है. अभी तक निर्धारित लक्ष्य के केवल 20 प्रतिशत लोगों ने ही वैक्सीन ली है. फ्रंटलाइन वर्कर को जागरूक करने के उद्देश्य से उपायुक्त">https://www.facebook.com/iprddumka/posts/3530233387027889">उपायुक्त
राजेश्वरी बी ने बुधवार को कोरोना वैक्सीन ली. उप विकास आयुक्त सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना प्रतिरोधक टीका लिया. इसे भी पढ़े:किसान">https://lagatar.in/farmers-protest-twitter-banned-more-than-500-accounts-posting-provocative-material/25790/">किसान
आंदोलन: ट्विटर ने भड़काऊ पोस्ट करनेवाले 500 से ज्यादा अकाउंट पर पाबंदी लगायी
28 दिनों के बाद मिलेगा दूसरा डोज
वैक्सीन लेने के बाद राजेश्वरी बी को आधे घंटे ऑब्जर्वेशन रुम में रखा गया. उपायुक्त ने टीका लेने के कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. उपायुक्त ने बताया कि उन्हें आज पहला डोज दिया गया. 28 दिनों के बाद दूसरा डोज दिया जायेगा. इसे भी पढ़े:महुआ">https://lagatar.in/why-did-mahua-moitras-statement-disturb-bjp/25791/">महुआमोइत्रा के कथन से भाजपा में खलबली क्यों ?
कोरोना वैक्सीन लेने के लिए किया प्रेरित
राजेश्वरी बी ने कहा कि सभी फ्रंटलाइन वर्कर कोरोना वैक्सीन जरुर लें. उपायुक्त ने बताया कि इसके बाद तीसरे चरण में आमलोगों को भी कोराना प्रतिरोधक टीका दिया जायेगा.
इसे भी पढ़े:जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/no-one-was-aware-of-the-removal-of-article-370-from-jammu-and-kashmir-central-government/25782/">जम्मू-कश्मीरसे Article 370 हटाये जाने की जानकारी किसी के पास नहीं थी : केंद्र सरकार
वैक्सीनेशन अभियान का पहला चरण निराशाजनक
दुमका में 16 जनवरी को शुरु वैक्सीनेशन">https://www.youtube.com/watch?v=L_L7EwPrcSQ">वैक्सीनेशन
अभियान की शुरूआत निराशाजनक थी. दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने अभियान की शुरुआत की थी. 100 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य था, इसमें सफाईकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे. इन 100 चिन्हित लोगों को वैक्सीनेशन के लिए मैसेज और कॉल किया गया था. इसके बावजूद शनिवार को दुमका में केवल 46 लोग कोरोना वैक्सीन लेने गये थे.
ने विवाद सुलझाया, सेबी को दिये 2.1 करोड़
अभियान का दूसरा चरण जारी
टीकाकरण तीन चरणों में किया जायेगा. पहले चरण में सफाईकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी को वैक्सीन दी गयी थी. सभी जिलों में दूसरे चरण की शुरुआत हो गयी है. दूसरे चरण में अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को टीका दिया जा रहा है. इसके बाद आमलोगों को वैक्सीन दी जायेगी. इसे भी पढ़े:राजधानी">https://lagatar.in/electricity-bills-owed-crores-to-capitalists-in-capital-still-connection-of-ordinary-consumers-is-cut/25765/">राजधानीमें रसूखदारों पर करोड़ों बकाया है बिजली बिल, फिर भी आम उपभोक्ताओं का कट रहा कनेक्शन

Leave a Comment