Dumka : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्र और प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत के नेतृत्व में 10 अप्रैल को जिले के सभी प्रखंडों में मानसिक रोगियों के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मानसिक रोगियों को कानूनी पहलुओं की जानकारी दी गई. शिविर का आयोजन झालसा के निर्देश पर किया गया. कानून की जानकारी पारा लीगल वोलेंटियर ने दी. शिविरों में बताया गया कि मानसिक रोगी भी मानवीय अधिकार और मौलिक स्वतंत्रता के हकदार हैं. मानसिक रोगियों को अपने कानूनी अधिकार हासिल करने के लिए सजग रहना चाहिए. संविधान उनके अधिकारों का रक्षक है. शिविरों में मानसिक रोगी समेत उनके अभिभावक शामिल हुए.
यह भी पढ़ें : दुमका : सड़क निर्माण की मांग को लेकर डीसी वाहन के सामने बैठे ग्रामीण
Leave a Reply