Koderma: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद जिला प्रशासन झुमरीतिलैया शहर के मुख्य बाजार से भीड़ कम करने को लेकर अलग-अलग उपाय अपना रही है. पिछले दिनों जिला प्रशासन ने शहर के मुख्य स्थान झंडा चौक, हटिया रोड आदि इलाकों में लगने वाले सब्जी मार्केट को ब्लॉक मैदान एवं पुराना बस स्टैंड के खुले मैदान में शिफ्ट कर दिया था. इसके बाद भी मुख्य बाजार के स्थायी दुकानों के द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण से भीड़ एवं जाम की स्थिति बन रही थी. लिहाजा इस भीड़ से निपटने के लिए झुमरी तिलैया नगर प्रशासन ने लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया.
इसे भी पढ़ें- शाम">https://english.lagatar.in/evening-news-diary-12-april-fast-spreading-corona-officer-dies-in-secretariat-1-25-crore-loot-in-ranchi-high-courts-comment-opens-the-systems-apart-from-this-read-20-news-of-the-day/49037/">शाम
की न्यूज डायरी |12 April | तेजी से फैल रहा कोरोना| सचिवालय के अफसर की मौत| रांची में 1.25 करोड़ की लूट| सिस्टम की पोल खोलती हाई कोर्ट की टिप्पणी| इसके अलावा पढ़ें दिन भर की 20 खबरें
शहर के पूजा भंडार रोड, स्टेशन रोड एवं हटिया रोड आदि इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. मौके पर मौजूद नगर प्रशासक एवं तिलैया थाना प्रभारी द्वारिका राम ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि फिर से दुकानदारों के द्वारा सड़कों पर सामान को रखकर अतिक्रमण किया जाएगा. तो वैसी स्थिति में सामानों को जब्त करते हुए संबंधित दुकानदार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर नगर परिषद के सफाई निरीक्षक राजू राम, बलराम राणा समेत पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- जामताड़ा:">https://english.lagatar.in/jamtara-lack-of-monitoring-and-awareness-lags-behind-vaccination-target-in-karmatand/49121/">जामताड़ा:
प्रशासनिक निगरानी और जागरुकता की कमी से करमाटांड़ में वैक्सीनेशन लक्ष्य से पीछे