Ranchi : आरपीएफ और रेलवे ने सोमवार को स्टेशन रोड पर अतिक्रमण हटाया गया. स्टेशन परिक्षेत्र के सुंदरीकरण को ध्यान में रखते हुए इंजीनियरिंग विभाग ने यह अतिक्रमण हटाया. इसमें आरपीएफ के अलावा चुटिया थाना की मदद लेकर कार्रवाई की गयी. रेल अधिकारियों के अनुसार अतिक्रमण की वजह से स्टेशन रोड पर जाम लगा रहता है और यहां आने-जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. यहां से रेल यात्रियों की आवाजाही थमने से उनकी ट्रेनें छूटने का खतरा बढ़ जाता है. यात्रियों को स्टेशन पहुंचने में अक्सर विलंब का सामना करना पड़ता है. अतिक्रमण हटने के बाद वहां पर सुंदरीकरण और साफ-सफाई का कार्य किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें- रुपये लूटने के लिए हुई थी कृषि वैज्ञानिक लोकेश और उनके सहयोगी की हत्या, तीन गिरफ्तार
लोगों को नोटिस भी दिया गया
अधिकारियों के मुताबिक रेल पटरियों और राजधानी स्थित सभी स्टेशन परिसर के इर्द-गिर्द बसे अतिक्रमण को हटाया जायेगा. इसके लिए अतिक्रमण करनेवाले लोगों को नोटिस भी दिया जा रहा है. लगभग 50 से अधिक दुकानदारों ने सांसद संजय सेठ और डीआरएम प्रदीप गुप्ता से मिलकर जीविका की रक्षा के लिए गुहार लगायी है. उन्होंने सांसद से कहा कि वे लोग वर्षों से स्टेशन के पास अपनी इन्हीं जीविका के सहारे जीवन गुजार रहे हैं.
[wpse_comments_template]