Lagatar Desk : पूरी दुनिया में छोटे व्यवसायी कोरोना वायरस महामारी के आगे संघर्ष कर रहे हैं. इस बीच यह सामने आया है कि बड़े स्तर पर भारत में छोटे और मध्यम व्यवसायों (स्मॉल एंड मीडियम बिजनेसेस) के बंद होने का सिलसिला जारी है. समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार, छोटे और मध्यम बिजनेस लीडर्स (SMB) को नहीं लगता कि वह अगले छह महीने तक अपना कारोबार जारी रख सकेंगे. फेसबुक की एक नयी वैश्विक रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है.
इसे भी पढ़े : झारखंड सरकार का आदेश: कोरोना संक्रमितों के लिए अब निजी हॉस्पिटल्स में 50 फीसदी बेड होगा रिजर्व
पाकिस्तान में भी 28 प्रतिशत SMB बंद हुए
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में 32 प्रतिशत और पाकिस्तान में 28 प्रतिशत SMB के बंद होने की बात सामने आयी है. फेसबुक की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर शेरिल सैंडबर्ग ने एक बयान में कहा कि वैक्सीन का आना आशा की एक किरण जरूर है, ऐसे में हमारी नयी ग्लोबल स्टेट ऑफ स्मॉल बिजनेस रिपोर्ट एक ताकीद है कि अभी भी कई उद्योग कमजोर हैं और उन्हें समर्थन की जरूरत है.
महिलाओं और अल्पसंख्यकों के कारोबार पर ज्यादा असर
उन्होंने कहा कि महामारी के प्रभाव को महसूस करनेवालों में सबसे अधिक महिलाएं और अल्पसंख्यकों द्वारा संचालित व्यवसाय हैं. सर्वे के मुताबिक मिस्र और भारत में 31 प्रतिशत और 39 प्रतिशत एसएमबी लीडर्स को लगता है कि वे कम से कम 6 महीने तक अपना कारोबार जारी रख सकते हैं. इसके विपरीत अमेरिका में 68 प्रतिशत, बेल्जियम 72 प्रतिशत, जर्मनी 74 प्रतिशत और ऑस्ट्रेलिया 79 प्रतिशत SMB अपने कारोबार को लेकर सबसे अधिक आश्वस्त हैं.
27 देशों के 35 हजार SMB का हुआ सर्वे
इस रिपोर्ट के लिए फेसबुक ने फरवरी 2021 में 27 देशों में 35000 से अधिक छोटे व्यापार संचालकों के बीच सर्वेक्षण किया. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में संचालित SMB में रोजगार में भारी कमी आयी है. हालांकि भारत में 42 फीसदी SMB ने माना है कि उन्होंने पिछले तीन महीनों के दौरान पूर्व कर्मचारियों को दोबारा से काम पर रखा है. एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अक्टूबर के बाद से SMB के बंद होने की औसत दर में सात प्रतिशत की तेजी देखी गयी है. सर्वे के दौरान लगभग एक चौथाई यानी 24 प्रतिशत व्यापारियों ने बताया कि उन्हें अपना व्यवसाय बंद करना पड़ा है. चिंता की बात यह है कि सर्वेक्षण में शामिल आधे से अधिक लोगों को लगता है कि अगर हालात ऐसे ही बने रहे तो उन्हें अगले 6 महीने तक अपना कारोबार चलाये रखना मुश्किल होगा.