का आदेश रद्दी में डाला, SDO का 144 के ऑर्डर को ठेंगा दिखाया और 19.50 एकड़ जमीन पर हो गया कब्जा
नई प्रतिभाओं को मौका देना है जिम्मेवारी - जिमी
जिमी ने कहा कि आज के युवा मॉडलिंग और डिजाइनिंग में करियर बनाने के इच्छुक हैं. लेकिन उन्हें सही प्लेटफॉर्म नहीं मिलने के कारण वे आगे नहीं बढ़ पाते हैं. जिमी ने कहा कि शहर में कई संस्थाएं फैशन शो का आयोजन कर रही हैं. लेकिन इसका लाभ मॉडल्स डिजाइनरों को नहीं मिल पा रहा है. [caption id="attachment_19539" align="aligncenter" width="600"]alt="झारखंड में फैशन करियर-2 : जानें क्यों खास है द हाईवे फैशन वीक का 8 वां सीजन" width="600" height="400" /> जिमी ग्रुप के मॉडल्स का रैंप वॉक[/caption] गुप्ता ने बताया कि नई प्रतिभाओं को सामने लाने की जिम्मेवारी वो निभा रहे हैं. और ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. इसके अलावा छोटे-छोटे गांव से भी बच्चे आ रहे हैं. जिन्हें मौका देना जरूरी है.
जिमी गुप्ता झारखंड के पर्यटन स्थलों को कर रहे हैं प्रमोट
फैशन शो में हुंडरू फॉल, जोन्हा फॉल, नेतरहाट, टैगोर हिल के अलावा अन्य स्थानों को जिमी प्रमोट करते हैं. जिनमें मॉडल्स ग्रुप में बिना किसी सरकारी मदद से इन पर्यटन स्थलों को जिमी ने अपने फैशन शो का हिस्सा बनाया है. कई मॉडल्स डिजाइनरों को काम मिल गया है. हाईवे फैशन शो के माध्यम से झारखंड के पर्यटन स्थलों को प्रमोट करते हैं. ताकि झारखंड का नाम देश विदेश में हो और लोगों को पर्यटन स्थलों की जानकारी मिल सकेकई सीरियल्स में कर चुके हैं काम
जिमी गुप्ता ने मशहूर कॉमेडी सीरियल चिड़ियाघर लापतागंज मायके से बंधी डोर श्रद्धा सलाम इंडिया गणेश लीला समेत कई सीरियल में दमदार अभिनय भी दिखाया जिमी ने दिखाया है. जिमी रांची, मुंबई समेत अन्य शहरों में रहकर फैशन मॉडलिंग और अभिनय की दुनिया में तालमेल बैठाकर युवाओं को आगे बढ़ा रहे हैं. इसे भी पढ़ें - बाबूलाल">https://lagatar.in/when-bjp-workers-are-not-considered-babulal-as-leaders-so-why-would-the-ruling-party-consider/19446/">बाबूलालको जब भाजपा कार्यकर्ता ही नेता नहीं मानते, तो सत्ता पक्ष क्यों मानेगा

Leave a Comment