Search

झारखंड में फैशन करियर -1: जानें उन कंपनियों को जो करवाती हैं फैशन इवेंट

Ranchi : फैशनेबल और ग्लैमरस दिखना इस समय हर पीढ़ी का शौक है. खासकर युवाओं में फैशन का क्रेज ज्यादा है. फैशन की दुनिया में हर मिनट स्टाइल सेंस बदलता रहता है. कपड़ों से लेकर एसेसरीज तक युवा डे फैशन के हिसाब से इस्तेमाल करते हैं. ग्लैमर की चकाचौंध को देखकर ही युवा अब तो इसे अपना करियर भी बनाने लगे हैं. ग्लैमर की दुनिया युवाओं पर कैसे हावी है, ये बॉलिवुड की चकाचौंध को देखकर पता चलता है. जिससे युवाओं में एक धड़ा इसे करियर के रूप में अपना रहा है. इसे भी पढ़ें - सांसद">https://lagatar.in/government-goes-to-court-to-lift-no-coercive-ban-against-mp-nishikants-wife/19079/">सांसद

निशिकांत की पत्नी के खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर रोक हटवाने कोर्ट गयी सरकार

झारखंड के युवाओं में भी है फैशन का क्रेज

झारखंड के युवा भी फैशन और मॉडलिंग की दुनिया में अपना करियर बना रहे हैं. कई ऐसी इवेंट कंपनियां हैं, जो इसका कोर्स भी करवा रही हैं. और युवाओं को मौका भी दे रही हैं. झारखंड में भी कई इवेंट ऑर्गेनाइजर एजेंसियां हैं. जो समय-,समय पर फैशन शो ऑर्गेनाइज करवाती हैं.

लगातार न्यूज नेटवर्क सीरीज के जरिये दे रहा जानकारी

लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

न्यूज नेटवर्क
भी युवाओं की रूची इसमें देखते हुए एक सीरीज शुरू कर रहा है. जिसके माध्यम से झारखंड के युवा इवेंट कंपनियों के बारे में जान पायेंगे. क्योंकि कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं, जो युवाओं को सिर्फ गुमराह करती हैं. [caption id="attachment_19133" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/fashion1.jpg"

alt="झारखंड में फैशन करियर -1: जानें उन कंपनियों को जो करवाती हैं फैशन इवेंट  " width="600" height="400" /> झारखंड में फैशन इवेंट की तस्वीर[/caption] लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

न्यूज नेटवर्क
ऐसी ही इवेंट कंपनियों के बारे में जानकारी देगा. उनके बारे में बतायेगा कि झारखंड में कैसे और कहां एडमिशन लें, ताकि वो सक्सेस हो पायें. अपनी सीरीज के जरिये बतायेंगे कि कौन सी इवेंट कंपनियां कब और कहां शो ऑर्गेनाइज करवाती है. और इनके टर्म्स एंड कंडीशन क्या रहते हैं. इसे भी पढ़ें - जाने">https://lagatar.in/know-the-46-most-wanted-naxalites-who-have-become-a-challenge-for-the-jharkhand-police/19109/">जाने

ऐसे 46 मोस्ट वांटेड नक्सलियों को,जो बने है झारखंड पुलिस के लिए चुनौती  

ये हैं झारखंड की इवेंट ऑर्गेनाइजर एजेंसियां

  Name                    organizer Psm event - आसिफ Proxima event - गुलशन कुमारी Wams event - वसीम आलम R g t event - मेहुल प्रसाद Yash models - तनवीर Dream merchant - तबरेज खान Be different events - प्रियंका S R events - साहिद रेहमान Super model event - चार्ली Highway event - जिम्मी गुप्ता Sterling event - जयंत मिश्रा The rising star - नंदकिशोर चंदेल इसे भी पढ़ें - तांडव">https://lagatar.in/the-entire-team-including-the-director-of-tandav-apologized-but-people-still-resentment/19060/">तांडव

के डायरेक्टर समेत पूरी टीम ने मांगी माफी, लेकिन लोगों में अब भी है नाराजगी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp