Suraj Kumar
Chouparan : चौपारण प्रखंड में राशन बांटने के मामले में हैरत करने वाला कारनामा सामने आया है. यहां के अधिकांश राशनकार्ड धारकों को दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 का राशन मिला नहीं और उन्हें अब फरवरी माह का अनाज बांटा जा रहा है. इस पर मुखिया संघ के अध्यक्ष बीरेंद्र रजक ने सवाल उठाते हुए कहा कि दो माह का राशन बिना दिए ही फरवरी माह का राशन देना, प्रखंड आपूर्ति विभाग पर कई प्रश्न चिह्न खड़ा करता है. इस संबंध में एमओ कारू राम से मुखिया संघ के अध्यक्ष ने जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि जिले से दिसंबर और जनवरी माह का राशन नहीं मिला है, अभी फरवरी माह का राशन दिया जा रहा है. उसके बाद उन्होंने डीएसओ हजारीबाग से बात की. इस पर उन्होंने बताया कि जनवरी में आधा राशन का आवंटन हुआ है और आधा का एक्सटेंशन होना बाकी है. जैसे ही आधा का एक्सटेंशन हो जाएगा, उन्हें राशन मिल जाएगा. फिलहाल फरवरी का राशन जनवरी में ही उठाना था, इसलिए फरवरी का राशन दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:हजारीबाग में याद किए गए जननायक कर्पूरी ठाकुर, राजद ने भारत रत्न देने की उठाई मांग
राशन कार्डधारकों के मन में कई तरह के सवाल
अब सवाल उठता है कि बिना दिसंबर और जनवरी का राशन आवंटन हुए, फरवरी का अनाज बांटना कहां तक न्यायोचित है. यह गंभीर और चिंतनीय विषय है. इधर राशन कार्ड धारकों के मन में भी कई तरह के प्रश्न उठ रहे हैं. उन्हें लग रहा है कि दिसंबर और जनवरी माह का अनाज कहीं हेराफेरी तो नहीं कर दी गई. फरवरी का जब अनाज उठा लेंगे, तो जनवरी माह का अनाज मिलेगा कि नहीं. इस संबंध में एमओ कारु राम से बात करने पर उन्होंने बताया कि दिसंबर में कुछ डीलरों को अनाज आवंटित हुआ, जबकि जनवरी माह में किसी को नहीं मिला है. उन्होंने यह भी बताया यह मामला सिर्फ चौपारण प्रखंड का नहीं, बल्कि पूरे जिले में ही दो माह का राशन विलंब से दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: देवघर : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में 6 माह के भीतर निकाय चुनाव कराने की मांग