Ranchi: देवघर में आयोजित दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक में भाजपा ने हेमंत हटाओ, झारखंड बचाओ का संकल्प लिया. कार्यकर्ताओं को 14 महीने में झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में संगठन को मजबूत करने का टास्क दिया गया. दो दिनों तक 8 सत्रों में हुई भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में 2019 में हारी हुई झारखंड की सभी लोकसभा और विधानसभा सीटों को जीतने के लिए पार्टी ने योजनाएं बनायी. उन पर मंथन किया गया. कार्यसमिति के पहले दिन पार्टी ने राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया. डाटा प्रबंधन और सोशल मीडिया के उपयोग पर चर्चा हुई. बूथ कमेटी, पन्ना प्रमुख और पन्ना समिति का गठन जल्द करने का निर्देश दिया गया. मंगलवार को पांचवें सत्र में पार्टी के मंच और मोर्चों के कार्यक्रमों और कार्ययोजना पर चर्चा हुई और प्रतिवेदन रखा गया.
सभी 14 लोकसभा सीटें जीतकर मोदी को दें सौगात- दीपक प्रकाश
मंगलवार को कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि लोकसभा चुनाव में 14 महीने बचे हैं. हम सब की यह जिम्मेदारी है कि राज्य की सभी 14 लोकसभा सीट को जीत कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौगात दें और उन्हें फिर से प्रधानमंत्री बनायें. कहा कि भाजपा ही राज्य को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिला सकती है.
अपने वादों को पूरा करने में नाकाम रही राज्य सरकार- बाबूलाल
भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झामुमो सरकार बनने के पहले और बाद में अपने किये गये वादों को पूरा नहीं कर पाया है. 5 लाख नौकरी, बेरोजगारी भत्ता, दो लाख किसानों की लोन माफी, मुफ्त बिजली, पीएम आवास में अलग कमरे के लिए 50 हजार, 25 करोड़ तक का टेंडर स्थानीय लोगों को देने जैसे अनेकों वादों को राज्य सरकार पूरा नहीं कर पाई है.
मोदी ने विश्व में किया भारत का नाम स्थापित – लक्ष्मीकांत
प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के गरीबों के प्रति समर्पण भाव से काम करने के कारण आज भारत को दुनिया की सबसे पॉवरफुल जी 20 की अध्यक्षता मिली. मोदी ने पूरे विश्व में भारत का नाम स्थापित करने का काम किया. आज स्थिति यह है कि अमेरिका के हाथों से सुपर पावर का तमगा छीनकर धीरे- धीरे भारत की हाथों में आ रहा है.
अपनी कार्यपद्धति से भाजपा बना है सबसे बड़ा दल- नागेंद्र
क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा की कार्यपद्धति अन्य दलों से अलग है. इसके कारण आज भाजपा सबसे बड़ा दल है, जिसे 10 करोड़ से लेकर 23 करोड़ वोट मिलते हैं. सहयोगी दलों के वोट को अगर जोड़ें, तो यह 28 करोड़ तक हो जाता है. कहा कि हम केवल आंदोलन से नहीं आये हैं, बल्कि अपनी अलग कार्य पद्धति के साथ कार्य करते हुए आगे बढ़ रहे हैं.
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में विकास की ओर अग्रसर है भारत- जयंत
सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि आज भारत को जी 20 की अध्यक्षता मिलने पर पूरे देश में हर्ष का माहौल है. जनसंघ के समय से ही भाजपा का सपना था कि भारत विश्व का नंबर वन देश बने. वह सपना आज पीएम मोदी के कार्यकाल में साकार हुआ. मोदी के नेतृत्व में भारत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में समग्र विकास की ओर अग्रसर है.
मोदी ने बढ़ाया तिरंगे का मान- अन्नपूर्णा
केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत बदल रहा है. भारत आज हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है. मोदी ने भारतीय तिरंगे का कितना मान बढ़ाया है, यह यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के समय देखा गया. जहां भारतीय छात्रों के साथ-साथ अन्य देश के भी छात्र तिरंगा का सहारा लेकर यूक्रेन से बाहर निकलने में सफल रहे.
मोर्चों की कार्ययोजना
किसान मोर्चा- संगठन को गांव तक ले जाने के लिए जैविक कृषि के लिए मोर्चा 2600 गांव का चयन करेगा. मोर्चा जल्द सुखाड़ को लेकर आंदोलन करेगा.
ओबीसी मोर्चा- बुद्धिजीवी सम्मेलन का आयोजन करके समाज के बुद्धिजीवी वर्ग को पार्टी के साथ जोड़ा जाएगा. ओबीसी आरक्षण को लेकर मोर्चा सामाजिक सम्मेलन का आयोजन करेगा.
एसटी मोर्चा – माटी, बेटी और रोटी बचाओ को लेकर मोर्चा जल्द अभियान शुरू करेगा. संथाल परगना, कोल्हान और दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में जनजाति रैली का आयोजन होगा.
एससी मोर्चा- बस्ती संपर्क योजना को मोर्चा जारी रखेगा. पलामू के पांडु गांव के मुसहर समाज को उसी जगह बसा कर न्याय दिलाने को लेकर जोरदार आंदोलन किया जाएगा.
महिला मोर्चा- आदिवासी महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मोर्चा जल्द मुख्यमंत्री आवास घेराव का कार्यक्रम तय करेगा. प्रत्येक मंडल में एक कमल दूत भी बनाया जाएगा.
अल्पसंख्यक मोर्चा- पसमांदा मुसलमानों को लेकर केंद्र सरकार की योजना के बारे में जानकारी देने के लिए मोर्चा के पदाधिकारी चार दिन तक संथाल में प्रवास करेंगे.
इसे भी पढ़ें – देवघर : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में 6 माह के भीतर निकाय चुनाव कराने की मांग