Ranchi: झारखंड राज्य अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ एवं झारखंड राज्य एनआरएचएम एएनएम-जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ के बैनर तले हड़ताल का 12वां दिन है. जबकि आमरण अनशन का पांचवा दिन है. अनशन पर बैठे 21 अनशनकारियों में 4 लोगों की तबीयत बिगड़ गई है. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो लोगों की स्थिति गंभीर है. उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया है. जबकि शुगर का लेवल भी बढ़ा हुआ पाया गया है. इधर, अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ के राज्य सचिव नवीन गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार का रवैया हमलोगों के प्रति उदासीन है. स्वास्थ विभाग की रीढ़ कहे जाने वाले स्वास्थय कर्मियों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस तक नहीं मिला. अपने साथियों को ऑटो से सदर अस्पताल लेकर गए.
इसे भी पढ़ें-घर से कुछ दूरी पर सूमो चालक को किया अधमरा, फिर लूटपाट कर भागे अपराधी
झारखंड में नहीं चलेगी दोहरी नीति
वहीं राजभवन के समक्ष अनशन पर बैठे स्वास्थ विभाग के अनुबंध कर्मियों से मिलने के लिए जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अनशनकारियों से अनशन खत्म करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार राज्य के कर्मचारीयों के प्रति सहानुभूति रखती है. विश्वास दिलाता हूं कि अनुबंध कर्मियों की मांग पर हमारी सरकार पहल करेगी. इरफान ने कहा कि मुख्यमंत्री और स्वास्थय मंत्री से मिलकर बात करेंगे. एक कमिटी बनाकर अनशन को खत्म करावएंगे. पहले मैं डॉक्टर हूं, फिर एक विधायक. इस राज्य में दोहरी नीति नहीं चलेगी.
गलत पर पर्दा डालने का काम नहीं करे झासा
जामताड़ा के सिविल सर्जन को घसीट कर लाने के मामले पर इरफान ने सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि अस्पताल में मरीज मर रहे हैं. इलाज नहीं होने के कारण मरीज तबाह हैं. सीएस को बुलाने गया तो वो वहां पर नहीं थे. मेरा कहने का अर्थ कुछ और ही था. सीएस पहले डॉक्टर हैं. उनको अपनी गरिमा का ख्याल रखना चाहिए. मैं डॉक्टर के सम्मान को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता हूं. क्योंकि मैं भी एक डॉक्टर हूं. झासा के अध्यक्ष और सचिव गलत पर पर्दा डालने का काम नहीं करें.
इसे भी पढ़ें-झारखंड के 100 पशु अस्पतालों को अपग्रेड कर बनाया जाएगा मॉडल एनिमल हॉस्पिटल
शिक्षा मंत्री से की मुलाकात
अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी की एक प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से भी मुलाकात की है. झारखंड राज्य एनआरएचएम, एएनएम-जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष मीरा कुमारी ने कहा कि सरकार ने जटिल से जटिल समस्याओं को भी हल किया है. ऐसे में हमारी मांगों पर भी विचार करने की जरूरत है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा संघ के द्वारा मांग पत्र दिया गया है. इनके ही माध्यम से पता चला कि धरना और अनशन चल रहा है. संघ के संवाद को स्वास्थ विभाग में पहुंचाने का काम करेंगे.
[wpse_comments_template]