भवन से आयी खबर, मुगल गार्डन अब अमृत उद्यान कहलायेगा
1.8 लीटर से बढ़ाकर 5 लाख लीटर दूध उत्पादन का लक्ष्य
कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य में इस समय 42,000 परिवार दुग्ध उत्पादन से जुड़े हैं, जो 1.8 लीटर दूध का उत्पादन करते हैं. कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 1,00,000 परिवारों को दुग्ध उत्पादन से जोड़ा जाए और दूध का उत्पादन 5 लाख लीटर तक सुनिश्चित किया जाए. कृषि मंत्री ने कहा कि जिस तरह से हम अपने बच्चों के प्रति, उनकी बीमारियों के प्रति संवेदनशील हैं, ठीक उसी तरह, पशुधन के प्रति हमें संवेदनशील बनने की जरूरत है. सरकार संस्कृति के अनुरूप लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बना रही है और हमारे विभाग के पदाधिकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. लेकिन इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए गांव के लोगों को ज्यादा जागरूक होने की जरूरत है.पशु वैक्सीनेशन को लेकर पशुपालकों को करें जागरूक: कृषि सचिव
कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सचिव अबु बकर सिद्दीकी ने कहा कि पशु वैक्सीनेशन हमारे राज्य में काफी कम है. प्रशिक्षित लोगों के साथ ज्यादा से ज्यादा स्वयंसेवी संस्थाओं को वैक्सीनेशन कार्यक्रम से जोड़ा जाए, ताकि ग्रामीण स्तर पर पशुओं को वैक्सीनेट किया जा सके. उन्होंने कहा कि अधिकारी, कर्मचारी लोगों को जाकर वैक्सीनेशन का फायदा बताएं, उन्हें जागरूक करें और उन्हें यह समझाएं कि रोकथाम ही बीमारी का एकमात्र उपाय है.पशुपालकों के लिए वेबसाइट लॉन्च
कृषि मेला में विभागीय सचिव ने राज्य के पशुपालकों के लिए एक वेबसाइट भी लॉन्च किया. इस वेबसाइट के माध्यम से राज्य के पशुपालकों को पशुधन से संबंधित सभी तरह की जानकारी उपलब्ध हो सकेगी. मेला हेसाग में 2 फरवरी तक चलेगा, इसके बाद 3 फरवरी से राज्य के सभी जिलों में एक सप्ताह तक मेले का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के पशुपालन प्रभाग की डायरी का भी विमोचन किया गया. 51 कृत्रिम गर्भाधान के साथ कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र भी वितरित किया गया. इसे भी पढ़ें - सुरक्षाबलों">https://lagatar.in/4-accused-arrested-for-planting-ied-in-the-way-of-security-forces/">सुरक्षाबलोंके रास्ते में IED लगाने के 4 आरोपी गिरफ्तार [wpse_comments_template]