NewDelhi : राष्ट्रपति भवन से एक बड़ी खबर आयी है. खबर यह है कि मुगल गार्डन अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जायेगा. राष्ट्रपति की डिप्टी प्रेस सेक्रेट्री नविका गुप्ता ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुगल गार्डन में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए सभी पौधों के पास क्यूआर कोड लगाया जायेगा. हर रोज लगभग 20 प्रोफेशनल यहां गाइड का काम करेंगे. जो यहां आने वाले लोगों को पौधों और फूलों से जुड़ी जानकारी देंगे
#WATCH दिल्ली: मुगल गार्डन का नाम बदलकर ‘अमृत उद्यान’ किया गया।
राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अजय सिंह ने बताया, “राष्ट्रपति जी ने निर्णय लिया है कि यहां(राष्ट्रपति भवन) जो गार्डन हैं, उनकी पहचान अब अमृत उद्यान के रूप में होगी।” pic.twitter.com/jXMN7TCW9F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2023
#WATCH | Delhi: ‘Amrit Udyan’ (earlier known as Mughal Gardens) to open for the public from January 31, 2023. pic.twitter.com/6HB9GhmGu6
— ANI (@ANI) January 28, 2023
नविका गुप्ता ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और रामनाथ कोविंद के समय पर यहां चार गार्डन थे. लेकिन पिछले कुछ समय में यहां और भी गार्डन का निर्माण किया गया है. इसी क्रम में कहा कि आजादी के 75 वर्ष होने पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इस कड़ी में राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन के गार्डन का नामकरण किया है अमृत उद्यान.
राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अजय सिंह ने भी बताया कि राष्ट्रपति जी ने निर्णय लिया है कि यहां(राष्ट्रपति भवन) जो गार्डन हैं, उनकी पहचान अब अमृत उद्यान के रूप में होगी.
इसे भी पढ़ें : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भारत जोड़ो यात्रा फिर शुरू, प्रियंका गांधी, महबूबा मुफ्ती हुईं शामिल
मुगल गार्डन अपनी सुंदरता के लिए काफी चर्चित है
जान लें कि राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन अपनी सुंदरता के लिए काफी चर्चित है. यहां हर साल लाखों पर्यटक आते हैं. यहां पर 138 तरह के गुलाब, 10 हजार से ज्यादा ट्यूलिप बल्ब और 70 अलग-अलग प्रजातियों के लगभग 5 हजार मौसमी फूलों की प्रजातियां हैं. गार्डन को देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने आम लोगों के लिए खुलवाया था, तब से आज तक हर साल स्प्रिंग सीजन में इसे जनता के लिए खोला जाता है.
इसे भी पढ़ें : मध्य प्रदेश : सुखोई-30 और मिराज-2000 आकाश में आपस में टकरा गये थे, दो पायलट सुरक्षित, एक शहीद
15 एकड़ में फैले गार्डन का निर्माण ब्रिटिश शासनकाल में किया गया था
जान लें कि 15 एकड़ में फैले इस गार्डन का निर्माण ब्रिटिश शासनकाल में किया गया था. कहावत है कि मुगल गार्डन देश के राष्ट्रपति भवन की आत्मा है. मुगल गार्डन का एक हिस्सा खास गुलाब की किस्मों के लिए जाना जाता है. अंग्रेजी वास्तुकार सर एडवर्ड लुटियन्स द्वारा राष्ट्रपति भवन और मुगल गार्डन को डिजाइन किया था.
31 जनवरी से आम लोगों के लिए खुलेगा
राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान 31 जनवरी से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. यहां 26 मार्च 2023 तक उद्यान उत्सव 2023 का आयोजन किया जाएगये. जिसमें देशभर से पर्यटक पहुंचेंगे. गार्डन सभी सोमवार और होली के दिन बंद रहेगा.