NewDelhi : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी आज शनिवार को जम्मू-कश्मीर के लेथपुरा में पार्टी नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा में शमिल हुईं. कड़ी सुरक्षा के बीच प्रियंका ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की. इसके बाद यह यात्रा लेथपुरा में विश्राम के लिए रुकी. भारत जोड़ो यात्रा आज सुबह अवंतीपुरा से फिर से शुरू हुई, जिसमें पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती अपनी बेटी इल्तिजा मुफ्ती के साथ शामिल हुईं,
LIVE: Press briefing by Shri @Jairam_Ramesh in Jammu & Kashmir. #BharatJodoYatra https://t.co/PB72oeZFFY
— Congress (@INCIndia) January 28, 2023
PDP chief Mehbooba Mufti hugs Congress MP Rahul Gandhi and party’s general secretary Priyanka Gandhi Vadra, as she joined the Bharat Jodo Yatra in Awantipora, Jammu & Kashmir today.
(Pics: Priyanka Gandhi Vadra office) pic.twitter.com/4KyuJj4XML
— ANI (@ANI) January 28, 2023
#WATCH | Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra joins Rahul Gandhi in the party’s Bharat Jodo Yatra at Awantipora, Jammu & Kashmir. pic.twitter.com/Awr5MgyH2z
— ANI (@ANI) January 28, 2023
इसे भी पढ़ें : अडानी एंटरप्राइजेज का एफपीओ हो सकता है फ्लॉप! पहले दिन बस एक फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला
राहुल ने पुलवामा में शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की
भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम चरण के तहत घाटी पहुंचे राहुल ने पुलवामा में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस स्थान पर पुष्पांजलि अर्पित की, जहां चार साल पहले फरवरी 2019 में जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले में शामिल बस को निशाना बनाया था. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गये थे. भारत जोड़ो यात्रा पंथाचौक में रात्रि विश्राम करेगी. कांग्रेस की‘भारत जोड़ो यात्रा पिछले साल सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी.
इसे भी पढ़ें : मध्य प्रदेश : सुखोई-30 और मिराज-2000 आकाश में आपस में टकरा गये थे, दो पायलट सुरक्षित, एक शहीद
सोमवार को राहुल गांधी पार्टी मुख्यालय पर तिरंगा फहरायेंगे
यह यात्रा शनिवार शाम को पम्पोर के गलांदर इलाके स्थित बिरला स्कूल में विश्राम के बाद श्रीनगर के बाहरी इलाके पंथाचौक पहुंचेगी. पंथाचौक में रात्रि विश्राम के बाद यात्रा रविवार को फिर शुरू होगी. श्रीनगर के बुलेवार्ड रोड स्थित नेहरू पार्क में इसका समापन होगा. सोमवार को राहुल गांधी एमए रोड़ स्थित पार्टी मुख्यालय पर तिरंगा फहरायेंगे और इसके बाद एसके स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसके लिए 23 विपक्षी दलो के नेताओं को आमंत्रित किया गया है.
इसे भी पढ़ें : मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर अमित शाह को पत्र लिखा, पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का आग्रह किया
शुक्रवार को यात्रा स्थगित कर दी गयी थी
शुक्रवार को राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक की बात कह कर यात्रा स्थगित कर दी गयी थी. पुलिस राहुल गांधी व उमर अबदुल्ला को अपनी गाड़ी में लेकर गयी थी, जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह को पत्र लिख कर आरोप लगाया कि काजीगुंड में पैदल मार्च के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भीड़ को देखते हुए राहुल गांधी के चारों ओर सुरक्षा वापस ले ली थी.
कांग्रेस अध्यक्ष ने शाह को पत्र लिखकर आग्रह किया कि वह कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा और इसके समापन समारोह के लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें. खड़गे ने शुक्रवार को राहुल गांधी द्वारा यात्रा रोके जाने की परिष्ठभूमि में यह पत्र लिखा.




