Palamu : धनबाद जेल में बंद सुजीत सिन्हा के इशारे पर रेलवे साइट पर गोलीबारी की गई थी. गौरतलब है कि हैदरनगर में रेलवे लाइन का निर्माण कर रहे अशोका बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के साइट पर बीते पांच अक्टूबर को गोलीबारी हुई थी. पुलिस के जांच में यह खुलासा हुआ है कि कारोबारियों में दहशत फैलाने की नीयत गोलीबारी की गई थी. अशोका बिल्डकॉन के हुसैनाबाद साइट की रेकी अमित चौधरी द्वारा ही की गई थी, जिसके बाद वहां से रंगदारी की मांग की गई और रंगदारी नहीं देने पर साइट पर हमला किया गया.
इसे भी पढ़ें – लगातार को पढ़ने के लिए…
क्या है मामला
जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र में रेल लाइन बिछा रही कंपनी अशोका बिल्डकॉन के जूनियर इंजीनियर वीरेन्द्र कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी. वीरेंद्र की जांघ और बाएं कूल्हे में दो गोली लगी थी. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल इंजीनियर को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया था. इंजीनियर वीरेंद्र कुमार हैदरनगर के सिमरसोत गांव के पास दोपहर में रेलवे पुल का निर्माण करा रहे थे. इसी दौरान वहां बाइक से दो अपराधी पहुंचे और इंजीनियर को लक्ष्य कर गोली चला दी.
इसे भी पढ़ें –जामताड़ा : ढोल- नगाड़ों की गूंज के साथ मंदिरों में हुआ नवपत्रिका प्रवेश, आज खुल गये पंडालों के पट
तीसरी लाइन बिछाने का काम चल रहा है
बता दें कि पलामू में फ्रेट कोरिडोर के तहत पूर्व मध्य रेलवे के दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) मंडल अंतर्गत गढ़वा रोड-सोननगर रेल खंड पर तीसरी लाइन बिछाने का काम चल रहा है. इससे पहले आठ जुलाई को भी अशोका बिल्डकॉन के मोहम्मदगंज थाना के सोनबरसा गांव स्थित कैंप कार्यालय में अपराधियों ने फायरिंग की थी, जिसमें प्रभु राम नामक मजदूर घायल हो गया था. कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर पराग विष्णु चौधरी को कई बार मैसेज और फोन कर रंगदारी मांगी जा चुकी है.
इसे भी पढ़ें –कोयला संकट पर आज PMO में महत्वपूर्ण बैठक, कोयला और ऊर्जा सचिव मौजूदा हालात की जानकारी देंगे
[wpse_comments_template]