Garhwa: डंडई के देवीधाम चौपाल के प्रांगण में दुर्गा पूजा मनाने को लेकर ग्रामीणों ने बैठक की. बैठक में दुर्गा पूजा मनाने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया. इसके पश्चात सर्वसम्मति से पूजा कमेटी का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से राम प्यारे सिंह को अध्यक्ष, राजेश प्रसाद गुप्ता एवं विवेकानंद कुशवाहा को कार्यकारी अध्यक्ष, ऋषिराज कुमार को सचिव और विवेक कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष बनाया गया. साथ ही शशि भूषण मेहता, सानू कुमार, अरविंद कुमार, रविंद्र कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार रवि, अनिमेष कुमार, अजय कुमार सिंह, मोतीलाल कुमार, बच्चन देव प्रजापति, राजू कुशवाहा, आरके राजा, ओमप्रकाश प्रजापति को सदस्य बनाया गया है. मुखिया प्रतिनिधि महेश्वर राम की अध्यक्षता में आयोजित र्बैठक में सर्वसम्मति से नवरात्रि पर भव्य दुर्गा पंडाल का निर्माण कराने, एकम को भव्य कलश शोभायात्रा सुबह 10 बजे निकालने, एकम से नवमी तक दिन में नवाह्यप्राण पाठ का आयोजन एवं रात्रि में नाटक मंचन का कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया गया.
कमेटी के सदस्यों ने बताया कि दशमी को सुबह 10 बजे से कन्या पूजन के पश्चात भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा. वहीं दोपहर 3 बजे से भव्य झांकी के साथ रावण का पुतला दहन का कार्यक्रम अंबेडकर चौक परिसर में किया जाएगा. जिसके बाद दशहरा मिलन समारोह का आयोजन तथा रात्रि में दस बजे से भक्ति जागरण का कार्यक्रम किया जाएगा. बैठक में उप प्रमुख प्रतिनिधि राम आशीष प्रसाद, पश्चिमी भाग के बीडीसी प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि दिनेश राम, सुभाष चंद्र मेहता, अशोक प्रसाद गुप्ता, सकलदीप राम, कृष्ण प्रसाद गुप्ता, रामचंद्र प्रजापति, नंद गोपाल सिंह, रंजन वर्मा, आशीष कुमार राणा, रामकिशुन ठाकुर, अलख निरंजन प्रसाद, दीनानाथ प्रसाद, लालमुनि यादव, दिलबर राम, विजय मेहता, हरिशंकर ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – कोलकाता : डॉक्टर संदीप घोष गिरफ्तार, धरना-प्रदर्शन जारी, टीएमसी विधायक के कसाई वाले बयान पर विवाद
Leave a Reply