Ranchi : रांची विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन में आज शनिवार को मेमोरीज टू माइलस्टोन फ्रेशर्स कम फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के डायरेक्टर बीपी सिन्हा, डिप्टी डायरेक्टर विष्णु चरण महतो, कार्यालय सहायक पी.एस. तिवारी, प्रोफेसर संकर्षण परिपूर्णन, अरिंदम मुखर्जी, अनुप्रिया शशि तिर्की और निरंजन कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इसके बाद यूजी सेमेस्टर वन की छात्रा अनीशा कुमारी ने वेलकम सॉन्ग गाया. इसके बाद मिस्टर व मिस फ्रेशर और मिस्टर व मिस फेयरवेल के चयन के लिए रैंप वॉक, इंट्रोडक्शन और क्वेश्चन राउंड हुआ. परफॉर्मेंस के आधार पर यूजी सेमेस्टर वन से यश कुमार मिस्टर फ्रेशर और अनीशा कुमारी मिस फ्रेशर चुनी गयीं. पीजी सेमेस्टर वन से आशीष कुल्लू एमआर मिस्टर फ्रेशर और निप्पी कुमारी मिस फ्रेशर बनीं. वहीं पीजी सेमेस्टर फोर से संदीप नाग मिस्टर फेयरवेल और रश्मि प्रसाद मिस फेयरवेल चुनी गयीं.
हिट सॉन्ग में झूमे छात्र
फ्रेशर्स कम फेयरवेल पार्टी में निप्पी कुमारी ने अपने जबदस्त डॉस परफॉर्मेंस से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद सिंगिग, शायरी, गेम्स सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में यूजी सेमेस्टर वन, पीजी सेमेस्टर वन और पीजी सेमेस्टर फोर के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम का संचालन कीर्ति चौहान और ममता कुमारी ने किया. कार्यकम के सफल आयोजन में आकाश रंजन, आस्था कुमारी, कृति चौहान, पिंटू दूबे, राधा रमन, पूनम, रितिका, सुमन सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने मुख्य भूमिका निभायी.
Leave a Reply