Ranchi: रिम्स के चिकित्सा शिक्षकों द्वारा पिछले कई दिनों से रिम्स निदेशक के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है. सभी ने अपनी मांगों को लेकर दो दिन पहले निदेशक का घेराव कर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की थी. रिम्स में कई पदों पर वैकेंसी निकालने का विरोध सीनियर डॉक्टर्स कर रहे थे. उनकी मांग थी कि प्रोफेसर पद पर निकाले गए रिक्त पदों को रद्द कर चिकित्सकों को प्रोमोशन दिया जाये. वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चिकित्सकों को बहाल करें.
इसे भी पढ़ें-लातेहार : महुआडांड़ की बेटी यूक्रेन में फंसी, पिता ने लगायी सकुशल वतन वापसी की गुहार
इधर, शनिवार को रिम्स के चिकित्सा शिक्षक भारी संख्या में पुनः निदेशक कार्यालय पहुंचे. चिकित्सकों ने बताया की निदेशक ने उन्हें मिलने बुलाया था, लेकिन निदेशक कार्यालय पहुंचने पर पता चला कि वे खुद छुट्टी पर चले गए हैं. जिसके बाद चिकित्सकों ने प्रभारी निदेशक से फोन पर बात की और नारेबाजी कर लौट गए.
चिकित्सकों ने नाराजगी जाहिर की कि जब उन्हें छुट्टी पर जाना था तो मिलने क्यों बुलाया. अगले सप्ताह सोमवार को निदेशक से मिलकर विस्तृत मांगपत्र सौंपा जाएगा.
इसे भी पढ़ें-चाईबासा : प्रांतीय चित्रकला प्रतियोगिता में प्रदीप बानरा को मिला तृतीय पुरस्कार
[wpse_comments_template]