Garhwa: डीईओ सह डीसी शेखर जमुआर ने लोकसभा चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की. डीसी ने जिले में गठित विभिन्न कोषांगों द्वारा संपादित किए जाने वाले कार्य और अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की. शेखर जमुआर ने गंभीरता से सभी कामों को करने का निर्देश दिया.
बैठक में कार्मिक कोषांग द्वारा मतदान कर्मियों एवं पदाधिकारियों को दिये गये पत्रों की जानकारी दी गयी. साथ ही प्रशिक्षण कोषांग द्वारा पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान पदाधिकारी को दिए गए प्रशिक्षण के बारे में बताया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित पदाधिकारियों की जानकारी लेते हुए अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने सभी पदाधिकारी एवं कर्मी को प्राथमिकता के आधार पर अपने-अपने सेल से जुड़े कार्यों को करने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुए कार्यों को पूरा करने को कहा. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित मामला प्रकाश में आने पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. स्वीप के तहत चलाए चलाये जा रहे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक करते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने की बात कही गई. जिले में बनाये गये विभिन्न मतदान केन्द्रों को एएमएफ के तहत बुनियादी सुविधाओं को बहाल करने को लेकर भी समीक्षा की गई. वैसे मतदान केंद्र जहां अभी तक बुनियादी सुविधाएं यथा- पेयजल, शौचालय, विद्युत, रैंप, चार्जिंग पॉइंट आदि की व्यवस्था नहीं हो सकी है, उसे तत्काल व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में कई पदाधिकारी रहे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से पर्सनल एवं कंप्यूटराइजेशन सेल, इलेक्टरल सेल, ईवीएम मैनेजमेंट सेल, ट्रेनिंग सेल, एमसीसी लॉ एंड आर्डर सेल, कंप्लेन मॉनिटरिंग सेल, स्वीप एवं टिप सेल, आईटी सेल, पोस्टल बैलट ईडीसी सेल, मीडिया एवं पब्लिसिटी सेल, मटेरियल डिस्ट्रीब्यूशन सेल, कंट्रोल रूम एवं हॉटलाइन सेल, ऑब्जर्वर सेल, ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सेल, स्ट्रांग रूम सेल, एसएमएस मॉनिटरिंग एवं कम्युनिकेशन प्लान सेल, नॉमिनेशन एवं रिसीविंग सेल, एमसीएमसी सेल, वेलफेयर सेल एवं इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सेल का एक-एक कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा समीक्षा की गयी. उक्त बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा, रंका एवं श्री बंशीधर नगर, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सह गोपनीय प्रभारी, निदेशक डीआरडीए, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला सहकारिता पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थें.
इसे भी पढ़ें-तुष्टिकरण की नीति छोड़ दुर्दांत अपराधियों को फांसी की सजा दिलाये राज्य सरकार- आरती कुजूर
[wpse_comments_template]