Garhwa : जिले के रंका अनुमंडल क्षेत्र के बजनवाघाटी कल तक लूट के लिए था वहां आज भक्ति का रस बह रहा है.विगत 3 वर्षों से हनुमान मंदिर बजनवा भाटी के प्रांगण में खरडीहा पंचायत के लोगों के द्वारा इस जगह को पवित्र करने में महती भूमिका अदा की गई है. एक दशक पूर्व इस घाटी के नाम से राहगीर जहां आने से डरते थे वहां पर आज भक्तिमय वातावरण बना हुआ है. यहां के जनप्रतिनिधि पूर्व मुखिया पारसनाथ पांडेय, अनिल कुमार चंद्रवंशी तथा वर्तमान मुखिया नेहा कुमारी और ग्रामीणों के सहयोग से इस स्थल को विकसित किया जा रहा है. विगत 2 वर्षों से रामचरित मानस महायज्ञ का भी आयोजन किया जा रहा है. जहां पर रात ढलते ही लोग इस रास्ते से गुजरना आसान नहीं समझते थे वहां आज रात भर भक्ति में वातावरण में कीर्तन भजन करते नजर आ रहे हैं. वर्तमान मुखिया नेहा कुमारी ने काशी के विद्वानों के द्वारा गंगा आरती का कार्यक्रम 10 दिनों तक लगातार कराया जा रहा है, जो आसपास के लोगों के लिए आकर्षण का विषय बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें : लातेहार : नगर पंचायत की विजिलेंस टीम ने की छापेमारी समेत जिला की 3 खबरें


