Latehar: डीसी भोर सिंह यादव के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी सह नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शेखर कुमार के द्वारा गठित विजिलेंस टीम ने गुरुवार को भी छापेमारी की. इस दौरान होल्डिंग टैक्स मद में 1,04,043 रुपए, ट्रेड लाइसेंस मद में 720 रुपए, वाटर सप्लाई मद में 300 रुपए वसूला गया. ट्रेड लाइसेंस नहीं बनाने पर पानी टंकी के पास प्रिंस टेलर, धर्मपुर में प्रदीप प्रसाद व अग्रवाल किराना स्टोर से 500_500 रुपया जुर्माना लगाया. पॉलीबैग का इस्तेमाल करते पाए जाने पर अरविंद कुमार, धर्मपुर पर ₹100 का जुर्माना लगाया गया. छापेमारी टीम में परिक्ष्यमान कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन, नगर प्रबंधक जया लक्ष्मी भगत, कनीय अभियंता संजीव कुमार, तहसीलदार राजू प्रसाद, क्षेत्र पर्यवेक्षक रणधीर कपूर, सोनू कुमार, अजीत कुमार, आदित्य कुमार व राकेश कुमार पांडेय शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : ब्लू डार्ट का फर्जी ऐप बनाकर युवती से एक लाख की साइबर ठगी
दूसरी खबर
मनाया गया विश्व यक्ष्मा दिवस, लाइलाज नहीं है यह बीमारी
चंदवा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में विश्व यक्ष्मा दिवस मनाया गया. इस मौके पर अस्पताल कर्मी के साथ स्वास्थ्य सहियाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सीएचसी प्रभारी डॉक्टर नंद कुमार पांडे ने कहा कि यह बीमारी आज के दिन में लाइलाज नहीं रह गया है. टीबी रोग में तीन सप्ताह से ज्यादा खांसी,वजन में गिरावट आदि रोग के लक्षण दिखाई देने पर जांच करवाना चाहिए. बीमारी की पुष्टि होने पर समय रहते मरीज को इलाज करवाना चाहिए. यह बीमारी कमजोर व्यक्ति को जल्दी प्रभावित करता है. इसलिए लोगों को चाहिए कि अपने भोजन में पौष्टिक तत्व लें और स्वास्थ्य रहें. मौके पर डॉ प्रकाश बड़ाईक, मीरा केसरी, विनीता देवी, सीताराम कुमार, सुकृता टोप्पो,एसटीएस राजा महतो, एचटीएलएस विकास रंजन, सुमित कुमार ,प्रवीण उर्फ भोला, रविशंकर मिश्रा देवाशीष पंडा,प्रभु कुमार, हसीब आलम, त्रिलोकी सिंह, रीता देवी के साथ स्वास्थ्य सहिया के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें :लातेहार की खबरें- स्वास्थ्य मेले का होगा आयोजन और ननबैंकिंग कार्यालय सील
तीसरी खबर

छह दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण संपन्न, दिया गया प्रमाण पत्र
लातेहार : नगर पंचायत, लातेहार के तत्वावधान में दीनदयाल अंत्योदय योजना एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत छह दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का समापन गुरूवार को हो गया. समापन के मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी तिर्की व परिक्ष्यमान कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन ने प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाण पत्रों का वितरण किया. नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तिर्की ने प्रशिक्षुओं से प्रशिक्षण का लाभ उठा कर आत्मनिर्भर बनने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षु महिलायें अपने उत्पादों की बिक्री राज्य व केंद्र सरकार के द्वारा लगाये जाने वाले प्रर्दशनियों में भी कर सकती हैं. वार्ड पार्षद गुडि़या सिन्हा ने प्रशिक्षु महिलाओं को शुभकामनायें दी और स्वरोजगार से जुड् कर आत्मनिर्भर बनने की अपील की. परिक्ष्यमान कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में महिलाओं को अचार, मधु प्रोसेसिंग, ड्रेस डिजायनिंग, जूट के सामान एवं आर्ट व क्राफ्ट का प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर सूर्या एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी रांची के सचिव ने कहा कि प्रशिक्षु महिलाओं को भारत सरकार के संस्थानों से जोड़ने का कार्य किया जायेगा. मौके पर प्रशिक्षु महिलाओं को व्यक्तिगत ऋण एवं स्वयं सहायता समूहों को बैंकों के माध्यम से क्रैडिट लिंकेज किया गया.


