Majhiyanv, Garhwa: मझिआंव प्रखंड क्षेत्र ग्राम पंचायत मोरबे के मिसीर बीघा टोला निवासी योगेश्वर प्रजापति के 40 वर्षीय पुत्र अजय प्रजापति को जिला परिषद सदस्य धर्मेंद्र कुमार सिंह ने एक बोरी चावल और एक बोरी गेहूं सहायता के रूप में दिया. अजय कुमार 4 वर्ष पूर्व छत से गिर गया था. इसके बाद उसके कमर से नीचे कोई भी अंग सही नहीं बचा, जिससे वह चलने से लाचार और असहाय है. अजय कुमार घर में इकलौता कमाऊ व्यक्ति था. इस संबंध में जानकारी देते हुए अजय कुमार ने बताया कि छत पर से गिरने के बाद कमर की रीढ़ की हड्डी के साथ-साथ दोनों पैर बिल्कुल बेकार हो चुके हैं जिसके कारण हमें तो तकलीफ है ही साथ ही पत्नी और बच्चों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अजय ने बताया कि हमारा ग्रीन कार्ड है लेकिन कई महीनों से राशन नहीं मिला है जिसके कारण बच्चे भी भूखे रह जा रहे हैं. कुछ खेत भी था तो वो बेच कर इलाज में ही लगा दिए.
इसे भी पढ़ें-कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मंगलवार को पहुंचेंगे रांची, जोरदार स्वागत की तैयारी
बाल-बच्चे को पालने के लिए मिले सहयोग : पीड़ित
अजय ने अपील करते हुए कहा कि बाल बच्चों को पालने के लिए हमें सहयोग चाहिए. इस बात की जानकारी जब जिला परिषद सदस्य धर्मेंद्र कुमार सिंह को मिली तो उन्होंने एक बोरी चावल एवं एक बोरी गेहूं सहायता के रूप में दिया. इस संबंध में धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि असहाय व्यक्ति अजय कुमार को हर संभव लाभ दिलाने का प्रयास करूंगा और साथ ही कहा कि अजय को जब तक सरकारी राशन नहीं मिलता है . मौके पर मनोज कुमार साव, मोहन पासवान, प्रवीण कुमार सिंह, लालजी प्रजापति, लालमोहन प्रजापति, सत्या शर्मा सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें-रामगढ़ : छिन्नमस्तिका मंदिर में उमड़ी भारी भीड़, लोगों ने पिकनिक का भी लिया आनंद
[wpse_comments_template]