हाथियों के साथ छेड़छाड़ ना करने की अपील
इस संबंध में वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी गोपाल चंद्र से बात की तो उन्होंने कहा कि लोगों ने जानवरों के क्षेत्र पर अतिक्रमण कर लिया है. उनके पोषण के स्थल को छीन लिया है. ऐसी स्थिति में जानवर जाएं तो जाएं कहां. इसलिए वो अपने पुराने क्षेत्र में अपने पोषण के लिए भ्रमण कर रहे हैं. उन्होंने किसानों से अपनी जान माल की सुरक्षा का ख्याल रखने का आग्रह करते हुए हाथियों के साथ छेड़छाड़ नहीं करने की अपील की है. कहा कि सरकार द्वारा जो मुआवजे का प्रावधान है, वन विभाग उसको देने के लिए तत्पर है. इसे भी पढ़ें : हैदरनगर">https://lagatar.in/mob-lynching-of-three-youths-from-hydernagar-in-aurangabad/">हैदरनगरके तीन युवकों की औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग [wpse_comments_template]