Ghatshila (Rajesh Chowbey) : जैव विविधता का संरक्षण मानवता के अस्तित्व के लिए जरूरी है. प्रत्येक देशवासी को नदियों, वन, वन्य प्राणी और प्रकृति की सुरक्षा का प्रण लेकर इसके लिए निस्स्वार्थ कार्य करना चाहिए. उक्त बाते शुक्रवार को एचसीएल/आईसीसी कंपनी द्वारा कॉपर क्लब परिसर में जैव विविधता को लेकर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्य वन संरक्षक बिपलब मिश्रा ने कही. उन्होंने कहा कि मानव जीवन का आधार वायु, जल, लकड़ी और भोजन वनों के साथ जुड़ा हुआ है और इन सब प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा जरूरी है.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : रिटायर्ड डीवीसी कर्मी के घर हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, गिरोह का मुख्य सरगना गिरफ्तार
वन न केवल पृथ्वी की सुंदरता है बल्कि मनुष्य के जन्म से लेकर अंतिम समय तक किसी न किसी रूप में वनों का विशेष योगदान होता है. इस लिए प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा में अपना योगदान दें और सभी के सामूहिक सहयोग से ही वन क्षेत्र को बढ़ाया जा सकता है. कार्यशाला का शुभारंभ कंपनी के ईडी श्याम सुंदर सेठी एवं उन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. मौके पर डॉ सोनी सिन्हा, दीपक श्रीवास्तव, बबलू कुमार मांझी, एन के राय सहित माइंस क्षेत्र के 21 गांव के ग्राम प्रधान, मुखिया एवं ग्रामीण उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : बाहा पर्व में सीएम चंपई ने पैतृक गांव में की पूजा अर्चना
कोल्हान आयुक्त सह कुलपति से मिले घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त सह कोल्हान विश्वविद्यालय के नए प्रभारी कुलपति हरि कुमार केसरी से शुक्रवार को उनके कार्यालय में घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर के चौधरी मिले. प्राचार्य ने सर्वप्रथम आयुक्त सह कुलपति को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : तोपचांची के रामाकुंडा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का शिलान्यास
घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ चौधरी ने अपने इस शिष्टाचार भेंट के दौरान कुलपति को कॉलेज की स्थिति से अवगत कराया. इसके साथ प्राचार्य ने कुलपति हरि कुमार केसरी को घाटशिला कॉलेज आने का अनुरोध किया. प्राचार्य से प्रभावित होकर कुलपति ने प्राचार्य के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए कहा कि घाटशिला महाविद्यालय के विकास से संबंधित जो भी आवश्यक सहयोग चाहिए वह करेंगे.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : तोपचांची के रामाकुंडा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का शिलान्यास
[wpse_comments_template]