- पंचायती धर्मशाला में पार्टी की विधानसभा स्तरीय बैठक
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : कांग्रेस पार्टी की ओर से गुरुवार को पंचायती धर्मशाला घाटशिला में विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजित की गई. बैठक में घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंड एवं अन्य मंडल से भी सक्रिय कार्यकर्ता शामिल हुए. देश भर में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन से कांग्रेस कार्यकर्ता का मनोबल काफी ऊंचा है. इसलिए अभी से ही विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं. मौके पर कांग्रेस पार्टी मनरेगा विभाग के जिला अध्यक्ष तापस चटर्जी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को खूंटी में कालीचरण मुंडा ने पराजित किया ठीक उसी तरह पश्चिमी सिंहभूम में जोबा माझी ने गीता कोड़ा को पराजित किया. इसलिए इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से अपनी पार्टी का प्रत्याशी दें. यह हम सभी जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की मांग है. इसके अलावा अन्य कार्यकर्ताओं ने भी बैठक को संबोधित किया. मौके पर मुख्य रूप से लक्ष्मण चांद बाग, मानस दास, राज किशोर सिंह, जयंत चटर्जी, शमशाद खान, कन्हैया शर्मा, अर्जुन सिंह, राजाराम गोप, शेख फारूक सहित काफी संख्या में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : बाइक का ब्रेक फंस जाने से पिता पुत्र फोरलेन पर गिरे, गंभीर रूप से जख्मी