Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला : पर्यावरण मित्र घाटशिला और एनएसएस इकाई घाटशिला कॉलेज ने संयुक्त रूप से प्रोग्राम ऑफिसर प्रो. इंदल पासवान के नेतृत्व में आदिवासी बालिका उच्च विद्यालय, गोपालपुर, राखा माइंस में शुक्रवार को 50 फलदार एवं छायादार पौधे लगाये. स्कूल परिसर में पौधारोपण के लिए घाटशिला महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान के पूर्व अध्यक्ष सह कोल्हान विश्वविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष डा. बादल चंद्र भकत ने समन्वय स्थापित किया. विदित हो कि पर्यावरण मित्र घाटशिला प्रत्येक रविवार को घाटशिला और उसके आसपास मैदान और सार्वजनिक जगह पर पौधारोपण करता है. रविवार के अलावे कार्यदिवस में किसी न किसी स्कूल परिसर में पौधारोपण करता है और सभी विद्यार्थियों को पर्यावरण मित्र बनकर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करता हैं. अभी वन महोत्सव माह में घाटशिला महाविद्यालय के एनएसएस इकाई भी पर्यावण मित्र के साथ मिलकर लगातार पौधारोपण अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रही है. पौधारोपण अभियान में मुख्य रूप से डा. संदीप चंद्रा, वोलेंटियर्स मिहिर भकत, अभिषेक भकत, स्कूल के सेवानिवृत शिक्षक गंगाधर पासवान, राखी रानी भकत, चितरंजन भकत, सुबोध पाल, शिक्षक माधुरी सोरेन, श्रुति महतो, प्रेम मार्द्दी, रवि आकाश और सचिव शंकर भकत ने सक्रिय भूमिका निभाई.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : सीओ से जर्जर सड़क की मरम्मत एवं अतिक्रमण मुक्त करने की मांग