Ghatshila (Rajesh Chowbey) : अंकुर क्लब राजस्टेट की ओर से रविवार को राजस्टेट दुर्गा मंडप में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया किया गया. इस शिविर में कुल 104 लोगों के आंखो की जांच की गई. जांच के बाद 25 लोगों में मोतियाबिंद पाया गया. चिन्हित 25 लोगों का निःशुल्क ऑपरेशन जमशेदपुर पूर्णिमा नेत्रालय में किया जाएगा. डॉ ईस्ट देव राय ने लोगों की नेत्र जांच कर मोतियाबिंद मरीजों को चिन्हित किया. उनके साथ सहयोगी के रूप में श्वेता कुमारी और अनुराग अनु उपस्थित थे. नेत्र जांच शिविर को सफल बनाने में अंकुर क्लब का अहम योगदान रहा. इसमें मुख्य रूप से बबलू दास, अरिंदम पॉल, काजल ढल, नंद गोपाल दत्त, हेमंत नारायण देव, बाबू दे, शिव शंकर पॉल, दीपंकर दत्त, शंभु दत्त, लाल्टू मन्ना, पंकज मन्ना, सुवेंदु सेन, सुभाष मन्ना, गोपेश पांडेय, मामुनी दे, मिथु पॉल और महिला समिति के अन्य महिलाए उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच का जल सत्याग्रह सोमवार को
Leave a Reply