Ghatshila (Rajesh Chowbey) : गौरीकुंज उन्नयन समिति की ओर से रविवार को आशा ऑडिटोरियम में विभूतिभूषण विद्या सम्मान समारोह में जैक बोर्ड के लगभग 65 छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने छात्र-छात्राओं को अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा दी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साइबर ठगी को लेकर मध्यस्थ, अधिवक्ता व पीएलवी हुए जागरूक
उन्होंने कहा कि जीवन में सफल इंसान से ज्यादा जरूरी है अच्छा इंसान बनने की कोशिश करना. अच्छा इंसान एक सफल इंसान बन सकता है परंतु जरूरी नहीं कि सफल इंसान एक अच्छा इंसान बन सके. सफलता पाने वाले को तो सब प्रोत्साहित करते हैं परंतु फेलियर को यदि प्रोत्साहित किया जाए तो वह निश्चित रूप से सफल हो सकता है. उन्हें उदाहरण देते हुए कहा कि सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली ने एक साथ क्रिकेट की शुरुआत की थी. विनोद काबंली ने पहले मैच में डबल सेंचुरी एवं दूसरे मैच में सेंचुरी मारा था. सचिन फेलियर हो गए थे. बाद में सचिन सफल हुए और विनोद कामले फेलियर. उन्होंने कहा कि युवाओं को सोशल साइट एवं नशा से दूर रहना चाहिए तथा अपने से बड़ों एवं शिक्षकों का सम्मान करना ही उन्हें जीवन की ऊंचाई पर ले जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : चोर काटकर ले गये बिजली के तार, रात से गांव में बिजली गुल
मुख्य अतिथि के रूप में बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी एवं समिति के अध्यक्ष तापस चटर्जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया. इस दौरान शिल्पी तीर्थ नाट्य अकादमी की छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से साधु चरण पाल, शिल्पी सरकार, सतीश चंद्र, कंचन कर, प्रदीप भद्र, मनोरंजन बक्शी रीता मंडल सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : तीन माह से नहीं लगा शिविर, मानसिक रोगियों को हो रही दिक्कत