Ghatshila (Rajesh Chowbey) : सोना देवी विश्वविद्यालय, घाटशिला में 24 सितंबर को हिन्दी पखवाड़ा पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया जाएगा. सुबह 11 बजे से आयोजित एक घंटे के वेबिनार में नॉन कॉलेजियट वीमेन एजुकेशन बोर्ड दिल्ली विश्वविद्यालय की डॉ रागिनी प्रिया संबोधित करेंगी. डॉ. रागिनी प्रिया ने पटना विश्वविद्यालय से वर्ष 2020 में हिन्दी विषय में पीएचडी की उपाधि हासिल की है. इनके शोध का विषय है गीतांजलि श्री के उपन्यासों में नारी मुक्ति की अवधारणा. इन्होंने बिहार और झारखंड राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में दो बार सफलता हासिल की है. 2018 से दिल्ली विश्वविद्यालय में अथिति शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : भाजपा ने की परिवर्तन यात्रा की तैयारी की समीक्षा