गिरिडीह : 18 नवंबर को गावां प्रखंड मुख्यालय में जनाक्रोश रैली को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम सह विधायक बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार झारखंड के संसाधनों को लूटने में लगी है. गरीब लोगों को ढ़ीबरा (माइका), बालू और पत्थर एकत्र करने पर भी इस सरकार ने रोक लगा दी है. पूछताछ में सीएम ने ईडी को बताया कि उन्हें लूट खसोट की उन्हें जानकारी नहीं है. सीएम को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.

बाबूलाल ने कहा कि गावां प्रखंड क्षेत्र में गरीब लोगों के जीविका का साधन ढ़ीबरा एकत्र करना है. ढ़ीबरा वन क्षेत्र से बाहर भी है. जंगल से बाहर ढ़ीबरा चुनने वाले लोगों को वन कर्मी पकड़ लेते हैं. यह सरासर अन्याय है. वन कर्मी गरीबों को परेशान करना बंद करे, नहीं तो हुक्का पानी बंद कर दिया जाएगा. रैली को पूर्व सांसद रविन्द्र कुमार राय और पूर्व आईजी सह भाजपा नेता लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने भी संबोधित किया.
मौके पर नुनूलाल मरांडी, अजय रंजन, अशोक उपाध्याय, उषा देवी, मीरा तिवारी, श्रीराम यादव, चंद्रशेखर आजाद, अंकज सिंह, मुन्ना सिंह, प्रहलाद सिंह, रामचन्द्र ठाकुर, उदय साव, मनोज सिंह, ललित पांडेय, अशोल साव, अमरदीप निराला, रोजन अली, वहाब खान समेत पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें : गिरिडीह : नगर निगम चुनाव में दावेदारी को लेकर राजनीतिक दलों में मारामारी

