Giridih : जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला ने कहा है कि झारखंड में नई खेल नीति के लागू होने से खिलाड़ियों का भविष्य संवर जाएगा. सीएम हेमंत सोरेन इसी वर्ष नई खेल नीति लागू करने के लिए प्रयत्नशील हैं. पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग नई खेल नीति को लागू करने की तैयारी में जुटा है. इसके तहत हर गांव में सिद्धो कान्हू युवा खेल क्लब का गठन किया जाएगा. इन क्लबों के माध्यम खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारा जाएगा. हर क्लब को सालाना 25 हजार रुपये दिए जाएंगे. कुछ जिलों में एकलव्य खेल अकादमी सेंटर का भी निर्माण किया जाएगा, जहां खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय ट्रेनिंग दी जाएगी.

अर्जुन बारला ने कहा कि नई खेल नीति के तहत बेहतर खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में आरक्षण दिया जाएगा. स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं को खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा. नई खेल नीति को लेकर गिरिडीह के खिलाड़ियों में उत्साह है. गिरिडीह में फुटबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट, कबड्डी, एथलेटिक्स, कराटे और बैडमिंटन खेले जाते हैं. नई खेल नीति से इन खेलों के खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़ें : गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड प्रमुख ने कई योजनाओं का किया निरीक्षण
