Giridih : 23 मार्च को सदर प्रखंड पूर्वी भाग के उदनाबाद पंचायत भवन में झामुमो की बैठक प्रखंड अध्यक्ष प्रधान मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पार्टी के उदनाबाद पंचायत समिति का गठन किया गया. कमेटी में उदय कुमार अध्यक्ष और किशन दास सचिव बनाए गए. साथ ही कमेटी में तीन उपाध्यक्ष रामेश्वर यादव, दिलीप शर्मा व जीवन लाल मरांडी बनाए गए. श्याम प्रजापति को कोषाध्यक्ष तथा मंटू सोरेन व गणेश तूरी को संगठन सचिव बनाया गया. संतोष वर्मा को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया है. बैठक में जगदीश वर्मा, नरेश यादव, भरत यादव, मो. सरफुद्दीन समेत पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : गिरिडीह : गोयनका नर्सिंग होम में घायल युवक का इलाज कराने आए युवकों ने किया तोड़फोड़


Subscribe
Login
0 Comments
