Giridih : जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के छोटकी खरगडीहा के पास अहले सुबह सड़क हादसा हो गया. ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. ट्रक से जय का सर पूरी तरह कुचला गया है. जिससे उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी. लेकिन बाइक का डिटेल निकलने पर उसकी पहचान मलुआटांड़ गांव निवासी जय प्रकाश कुमार यादव के रूप में हुई है.
उचित मुआवजे की मांग कर रहे परिजन
लोगों ने घटना की सूचना बेंगाबाद थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दुर्घटना होने के कारण करीब तीन घंटे तक बेंगाबादचकाई मुख्य मार्ग में जाम की स्थिति बनी रही. मृतक के परिजन जिला प्रशासन से उचित मुआवजा राशि देने की मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़े : पलामू : दूसरी बार निकली मंगलवारी परिक्रमा, राम के जयकारे से राममय हुआ शहर
खरियोडीह से अपने गांव महुआटांड़ लौटने के दौरान हुई घटना
जानकारी के अनुसार, जय अहले सुबह खरियोडीह से अपने गांव महुआटांड़ जा रहा था. इसी दौरान छोटकी खरगडीहा नायक पब्लिक स्कूल के पास विपरीत दिशा से सीमेंट से लदे ट्रक ने उसे कुचल दिया. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. बता दें कि मृतक की बहन खरियोडीह गांव में रहती है. रात को वह बहन के घर पर ही रुका था और सुबह वापस अपने गांव मलुआटांड़ लौट रहा था. इसी दौरान यह दुर्घटना हो गयी.
इसे भी पढ़े : पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का जाना तय! सहयोगी दल एमक्यूएम पी विरोधी दलों के साथ
[wpse_comments_template]