निमियाघाट में एनएच पर हादसा, सत्संग में भाग लेने यूपी के बलिया जा रहे थे लोग
Dumri (Giridih) : निमियाघाट थाना क्षेत्र में रांगामाटी के पास एनएच-19 टाटा मैजिक सवारी गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई. दुर्घटना में वाहन पर सवार 13 लोग घायल हो गये. पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल डुमरी भेजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया. घटना शुक्रवार देर रात की है. बताया गया कि बोकारो के चास से लोग टाटा मैजिक वाहन पर सवार होकर सत्संग में भाग लेने यूपी के बलिया जा रहे थे. दुर्घटना की खबर पाकर निमियाघाट और डुमरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घायलों में चास के कुसमा निवासी गणेश कुमार (40), कौशल्या देवी (65), राम गोराधन (55), संजीत महतो (45), गायत्री देवी (45), ललिता देवी (65), पुरनी देवी (65), माथुर महतो (60), तारा देवी (60), पदनाथ गोराई (65), प्रियंका कुमारी (16), मंटू गोप (65) व संतोष महतो (65) शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए धनबाद भेजा गया है.
यह भी पढ़ें : बोकारो : रोटरी क्लब चास ने महिला स्वास्थ्य केंद्र को दी मच्छरदानी व सिलाई मशीन