हमले के वक्त घर पर नहीं थे इजरायली पीएम
NewDelhi : हिजबुल्लाह ने इजरायल पर ड्रोन से हमला किया है. इस ड्रोन के जरिये इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के घर को निशाना बनाया. हालांकि जिस वक्त हमला हुआ, उस समय नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा घर पर नहीं थे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बात की पुष्टि की है. पीएमओ ऑफिस ने बताया कि शनिवार सुबह लेबनान से इजराइल पर ड्रोन अटैक किया गया. ड्रोन के जरिये कैसरिया में प्रधानमंत्री के निजी आवास को टारगेट कया गया. हालांकि हवाई सुरक्षा बलों ने दो अन्य ड्रोन को मार गिराने में सफलता हासिल की.
इजरायली सेना ने हमास लीडर याह्या सिनवार को मार गिराया था
इजरायली पीएम पर यह हमला ऐसे समय में हुआ, जब तीन दिन पहले 16 अक्टूबर को इजरायली सेना ने हमास लीडर याह्या सिनवार को मार गिराया था .इजरायल के मुताबिक, सिनवार बीते साल 7 अक्टूबर को हुए अटैक के मुख्य रणनीतिकार थे. सिनवार की मौत के बाद बुधवार देर रात एक बयान में ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ने ‘इजरायली दुश्मन के साथ टकराव का एक नया और उग्र चरण” शुरू करने का ऐलान किया. इजरायल ने गुरुवार (17 अक्टूबर) को हमास लीडर की मौत की आधिकारिक रूप से घोषणा की. इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) और शिन बेट सिक्योरिटी एजेंसी ने एक बयान में कहा कि 7 अक्टूबर के हमले और नरसंहार का सूत्रधार सिनवार, बुधवार को दक्षिणी गाजा के राफा में गोलीबारी में मारा गया.
7 अक्टूबर से शुरू हुआ था इजराइल और हमास के बीच युद्ध
बता दें कि हमास ने सात अक्टूबर को इजराइल पर हमला किया था, जिसमें करीब 1,200 लोगों की मौत हो गयी थी. वहीं हमास ने 200 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था. इसके बाद इजराइल ने हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की थी. बाद में सीजफायर की शर्त पर 140 इजरायली नागरिकों को रिहा कर दिया था. तब से इजरायल ने गाजा पट्टी को घेर लिया और इसका अधिकांश भाग बर्बाद कर दिया है. इस दौरान करीब 38000 फलस्तीनी मारे गये.ऐसा माना जा रहा है कि बंधकों में से लगभग 110 लोग अब भी गाजा में हैं, जबकि इजराइली अधिकारियों का कहना है कि उनमें से लगभग एक-तिहाई की मौत हो चुकी है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल के जवाबी हमलों ने 40,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गये हैं. गाजा के 23 लाख से अधिक निवासियों में से अधिकतर विस्थापित हो चुके हैं और वहां भारी मानवीय तबाही मची है.
सात अक्टूबर को हिजबुल्ला ने भी इजराइल पर हमला करना किया था शुरू
बता दें कि ईरान समर्थित हिजबुल्ला ने हमास के सात अक्टूबर को किये हमले के बाद से ही इजराइल पर हमला करना शुरू कर दिया था. तब से इजराइल और हिजबुल्ला के बीच लगभग हर रोज गोलीबारी होती है. व्हाइट हाउस के दूत एमोस होचस्टीन ने तनाव कम करने के लिए कई बार इजराइल और लेबनान के अधिकारियों से मुलाकात की थी. बावजूद इजराइल और हिजबुल्ला ने के बीच लड़ाई खत्म नहीं हुई. हमास के हमलों में करीब 1200 लोग मारे गये थे और 250 से अधिक लोगों को बंदी बना लिया गया था. इनमें से 101 बंधक अभी लापता हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि वो गाजा में मौजूद हैं. इस हमले के बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया और फिलिस्तीनी ग्रुप के कब्जे वाली गाजा पट्टी पर हमले शुरू कर दिये. रिपोर्ट के मुताबिक 7 अक्टूबर 2023 से अब तक गाजा में इजरायली हमलों में कम से कम 42,500 लोग मारे गये हैं. जबकि 99,546 लोग घायल हुए हैं.