पंचायतों पर होंगे एक लेखा लिपिक-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर, हर प्रखंड में दो कनीय अभियंता, सीएम ने किया अनुमोदन
नौ माह में 935 लाख मानव दिवस का सृजन किया गया
बीते नौ माह में ही 935 लाख मानव दिवस का सृजन हो चुका है. लक्ष्य 1100 लाख मानव दिवस सृजन का है. जिसे मार्च तक प्राप्त करने का काम किया जा रहा है. अब तक कुल ग्यारह लाख 78 हजार 995 नये परिवारों को जॉबकार्ड दिया गया. जिसमें कुल 15 लाख 81 हजार 748 मजदूर शामिल हैं. मनरेगा योजना के तहत 2017-18 में 4.59 लाख,2018-19 में 2.92 लाख,वर्ष 2019-20 में 3.50 लाख नये परिवारों को जोड़ा गया था. वहीं वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 11.78 लाख परिवारों को जोड़ते हुए जॉब कार्ड निर्गत किया गया, जिसमें से 15.53 लाख नये मजदूरों को जोड़ा गया है. इस वित्तीय वर्ष में 27.62 लाख श्रमिकों ने योजना में काम किया है जो पूर्व के वर्षों से लगभग 10 लाख अधिक है. वर्तमान वित्तीय वर्ष में 12.15 लाख योजनाओं पर कार्य प्रारंभ की गयी है जिसमें से विगत 9 माह में ही 3.76 लाख योजनाओं को पूर्ण कर लिया गया है. इसे भी पढ़ें : अदालतों">https://lagatar.in/security-of-courts-will-not-be-tolerated-on-the-next-hearing-cs-home-secretary-and-other-officers-join-vc-and-tell-the-court-the-plan-high-court/19937/">अदालतोंकी सुरक्षा पर कोताही बर्दाश्त नहीं होगी, अगली सुनवाई के दिन सीएस, गृह सचिव समेत अन्य अधिकारी वीसी से जुड़कर अदालत को योजना बताएं- हाईकोर्ट
रिजेक्ट ट्रांजैक्शन 2 दिन में शून्य कराने का निर्देश
रिजेक्ट ट्रांजैक्शन की समीक्षा करते हुए सचिव ने कहा कि मनरेगा सॉफ्ट प्रतिवेदन के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020 -21 में रिजेक्ट हुए ट्रांजैक्शन में लगभग 25000 ट्रांजैक्शन का एफटीओ सृजन नहीं हो पाया है. वैसी स्थिति में पुनःएफटीओ सृजन नहीं होने से मजदूरों को समय से मजदूरी नहीं मिल पायी है. सचिव ने रिजेक्ट ट्रांजैक्शन को अगले 2 दिन में शून्य कराने का निर्देश दिया.प्रतिवेदन सोशल ऑडिट एमआईएस पर अपलोड करने का निर्देश
सामाजिक अंकेक्षण के दौरान उभरे मुद्दों पर कहा कि अभी तक वर्ष में सोशल ऑडिट यूनिट द्वारा 80528 मुद्दे अपलोड किये गये हैं, जिससे 43329 पर करवाई प्रतिवेदन दिया गया है, राशि की वसूली की अपलोडिंग एक सप्ताह में पूर्ण करने का सचिव ने निर्देश दिया गया है. इसे भी पढ़ें : लालू">https://lagatar.in/lalu-yadavs-lung-infection-daughter-misa-bharti-rims-hrct-investigation/19920/">लालूयादव के फेफड़े में संक्रमण, बेटी मीसा भारती पहुंची रिम्स, होगा HRCT जांच

Leave a Comment